पिछले साल की तुलना में 14 फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने में दादरी जिला प्रदेश भर में पहले नम्बर पर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों में पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए मुहिम शुरू की गई थी। जिसमें दादरी जिले के सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक नए विद्यार्थियों के दाखिले किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के दाखिले सरकारी स्कूल में करवाने के लिए प्रेरित किया तथा अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उनके बच्चों को सरकारी स्कूल में अच्छी व गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाएगी।
जिले के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की मेहनत की बदौलत दादरी जिला के राजकीय स्कूलों में पहली से बाहरवी कक्षा तक 40 हजार 79 नए विद्यार्थियों के दाखिले किए गए हैैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष जिले के राजकीय विद्यालयों में 35 हजार 91 नए विद्यार्थियों के दाखिले किए गए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 14 प्रतिशत अधिक नए दाखिले किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों की पहली कक्षा में 2827, दूसरी कक्षा में 3461, तीसरी कक्षा में 3138, चौथी कक्षा में 3113, पांचवीं कक्षा में 3465, कक्षा छह में 3383, सातवीं कक्षा में 3310, आठवीं कक्षा में 3447, नौवीं कक्षा में 3434, दसवीं कक्षा में 3553, 11वीं कक्षा में 3744 तथा 12वीं कक्षा में 3204 नए विद्यार्थियों के दाखिले किए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।