जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में सरपंच एवं उपसरपंचों के उपचुनाव 25 एवं 26 जुलाई को कराये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार इन उपचुनावों के लिए 14 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई को प्रात: साढ़े दस बजे से सायं साढ़े चार बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 जुलाई को होगी एवं 20 जुलाई अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
इसके बाद 22 जुलाई को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। उपचुनाव के लिए मतदान 25 जुलाई को प्रात: साढ़े सात से सायं साढ़े पांच बजे तक होगा तथा मतगणना भी इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात आरम्भ हो जाएगी। इसी तरह उपसरपंच के लिए उपचुनाव 26 जुलाई को होगा। उन्होंने बताया कि राज्य की 50 ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्त पदों एवं इन्ही ग्राम पंचायतोें में उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।