बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया में गैर हाजिर परीक्षार्थियों को राहत
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2020 की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के दौरान अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को 14 जुलाई से 16 जुलाई, 2021 प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर उपस्थित होकर बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 का संचालन 02 व 03 जनवरी, 2021 को करवाया गया था। इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व परीक्षार्थियों को 18 जनवरी से 21 जनवरी, 2021 तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाई गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।