कैसे करें आईबीपीएस-आरआरबी बैंकिंग एग्जाम क्लीयर

IBPS Banking Exam

आईबीपीएस द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में बहुत बड़ी भर्ती निकाली गई है जो लोग बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए आईबीपीएस आरआरबी का एग्जाम एक अच्छा विकल्प है। आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भर्ती में लाखों छात्रों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है और इनमें बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो पिछले कई सालों से यह एग्जाम को देते आ रहे हैं।

किन्हीं कारणों के चलते एग्जाम को क्लियर नहीं कर पा रहे और दूसरी और वह छात्र हैं जिन्होंने पहली बार इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है। इसलिए जिन छात्रों ने पहली बार इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि वह इस पेपर की तैयारी कैसे करें और इसका सिलेबस क्या होगा और इसकी तैयारी कहां से की जाए और इस पेपर को क्लियर के लिए तैयारी ऑफलाइन करें या ऑनलाइन करें और छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस एग्जाम को पहली बार में कैसे पास करें और आज हम इस आर्टिकल के जरिए इन सवालों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

परीक्षा पैटर्न को समझें

किसी परीक्षा की तैयारी करने से पहले सबसे जरूरी है कि उस परीक्षा के सिलेबस के बारे में आपको पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए बिना सिलेबस को समझे किसी भी एग्जाम को पास करना काफी मुश्किल है। आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम का सिलेबस उनकी आॅफिशियल वेबसाइट पर डाल दिया गया है तो आप सबसे पहले उसको डाउनलोड करें और अच्छे से समझे।

अच्छा स्टडी मैटेरियल ले

किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए छात्र के पास अच्छा स्टडी मैटेरियल होना चाहिए रिजनिंग और मैथ के लिए डॉ आर एस अग्रवाल की बुक बेस्ट मानी जाती है। हिंदी के लिए लुसेंट की बुक एक अच्छा ऑप्शन है और कंप्यूटर के लिए अरिहंत की बुक बहुत अच्छी है और सामान्य ज्ञान के लिए लुसेंट या अरिहंत की बुक बहुत अच्छी है और स्टडी मटेरियल जितना कम होगा उतना ही अच्छा होता है क्योंकि किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए रिवीजन सबसे महत्वपूर्ण है। अगर आपके पास स्टडी मैटेरियल जरूरत से ज्यादा है तो रिवीजन करना मुश्किल हो जाता है और कहा जाता है कि दस बुक को पढ़ने से अच्छा है एक ही बुक को दस बार पढ़ें।

हर रोज के लक्ष्य निर्धारित करें

सिलेबस को समझने के बाद और अच्छा स्टडी मटेरियल इकट्ठा करने के बाद अब जो सबसे जरूरी हो जाता है कि कैसे पढ़ें तो इसके लिए आपको हर रोज लक्ष्य निर्धारित करने होंगे कि आज मैंने किस विषय के कितने टॉपिक पढ़ने है हर रोज का वह लक्ष्य बनाएं जो आप पूरा कर सकें।

Online-Education

ई लर्निंग का करें उपयोग

अगर आपको किसी विषय के किसी टॉपिक को समझने में समस्याएं आ रही हैं तो आपको ई लर्निंग का उपयोग करना चाहिए बल्कि आपको अपनी पूरी तैयारी के दौरान ई लर्निंग का प्रयोग निरंतर करना चाहिए।

क्या हमें कोचिंग लेना चाहिए

अगर आपके पास कोई अच्छा कोचिंग संस्थान है तो आप कोचिंग कर सकते हैं। अन्यथा आप सेल्फ स्टडी करके भी इस एग्जाम को निकाल सकते हैं क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर हर प्रकार का स्टडी मटेरियल उपलब्ध है और उसके सॉल्यूशन भी मौजूद है।

अपने स्टडी नोट्स बनाएं

जब आप अपने एग्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं उस समय आपको साथ साथ अपने हाथ से लिखे हुए स्टडी नोट्स जरूर बनाने चाहिए क्योंकि एग्जाम के समय जल्दी-जल्दी रिवीजन के लिए यह सबसे अच्छा स्रोत साबित होते हैं।

अनुशासित रहे

किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आप अपने बनाए हुए टाइम टेबल के हिसाब से अपनी पूरी तैयारी करते हैं तो यह एग्जाम पास करने में सबसे अधिक सहायक होता है।

Online Birth

आईबीपीएस आरआरबी की कट ऑफ क्या रहती है

आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम की कट ऑफ अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग बनती है। अगर हम प्रीलिम्स एग्जाम की बात करें तो कट ऑफ लगभग 65 से 75 के बीच में रहती है जैसे 2020 में मध्य प्रदेश की प्रीलिम्स क्लर्क एग्जाम की कट ऑफ 66.75 रही थी और उड़ीसा की 79.75 रही थी।

मॉक टेस्ट जरूर दें

आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा में बैठने से पहले उसके मॉक टेस्ट देने बहुत जरूरी है। अपनी तैयारी को जांचने के लिए मॉक टेस्ट बहुत आवश्यक है और मॉक टेस्ट देने से एग्जाम हॉल में बैठने पर होने वाले प्रेशर को भी कम किया जा सकता है, और मॉक टेस्ट देने से आपको आपके एग्जाम का पैटर्न और उनको हल करने का तरीका भी मालूम पड़ जाता है।

मॉक टेस्ट कैसे ले

मॉक टेस्ट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं, ऑनलाइन मॉक टेस्ट ऑफलाइन से अच्छे रहते हैं क्योंकि आईबीपीएस आरआरबी का एग्जाम भी ऑनलाइन होता है ऐसी अनेक वेबसाइट है जो ऑनलाइन मॉक टेस्ट प्रोवाइड करवाती है और वह ऑनलाइन मॉक टेस्ट की ऑल इंडिया रैंकिंग भी निकालती है।
-सतविंद्र सिंह सिद्धु एजुकेटर व रिंकी एजुकेशन प्लेटफार्म

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।