कभी थे वाजपेयी के निजी सचिव, आज पीएम मोदी के रेल मंत्री

Ashwini Vaishnav

प्रधानमंत्री के विजन को साकार करेंगे: वैष्णव

  • वैष्णव ने रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां रेल मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाला और कहा कि वह किसानों, गरीबों और आम जनता के लाभ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए काम करेंगे। वैष्णव करीब साढ़े नौ बजे रेल भवन पहुंचे, जहां रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

वैष्णव ने पदभार संभालने के बाद रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और विभाग की जानकारी ली। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का एक अहम भाग है। उनके विजन में रेलवे के विकास के जरिये आम आदमी, किसान और गरीबों के जीवन में बदलाव लाना और लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वह इस विजन को साकार करने के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़े – मोदी कैबिनेट विस्तार: कैबिनेट और राज्य मंत्री-जानें, किसे मिला कौन सा मंत्रालय

अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम का लंबा अनुभव

अश्विनी वैष्णव 1994 बैच के आईएएस अधिकारी थे और उसके बाद 2003 तक उन्होंने ओडिशा में ही काम किया। इसके बाद उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के आॅफिस में डिप्टी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई थी। यहां उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का खाका तैयार किया था। इसके बाद जब अटल जी की सरकार चली गई, तब वैष्णव उनके निजी सचिव के तौर पर काम देखने लगे थे। फिर 2006 में उन्हें मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट के डिप्टी चेयरमैन के तौर पर काम दिया गया था।

निर्विरोध चुने गए थे राज्यसभा सांसद

उद्यमी होने के साथ ही वह राजनीति से भी जुड़े रहे और 2019 में बीजेपी ने उन्हें ओडिशा से राज्यसभा भेजा। यहां तक कि उनकी उम्मीदवारी का राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी ने भी समर्थन किया था और वह निर्विरोध चुने गए थे।

अनुराग ठाकुर ने सूचना प्रसारण मंत्रालय का काम संभाला

नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार सुबह अपना नया कार्यभार सम्भाल लिया। ठाकुर सुबह साढ़े नौ बजे शास्त्री भवन स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पहुंचे जहां विभाग के सचिव अमित खरे ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भारत की तरक्की के लिए बीते सात साल में जबरदस्त काम किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है और जैसी अपेक्षा की है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।