फिरोजपुर से छिंदवाड़ा, इंदौर से उधमपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू
- कोरोना के कारण बंद थी ये ट्रेन
सच कहूँ/तरसेम सिंह/जाखल। कोरोना महामारी की वजह से बंद ट्रेन फिरोजपुर-छिंदवाड़ा-फिरोजपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन सोमवार 5 जुलाई से शुरू किया गया है। यानि अभी पातालकोट एक्सप्रेस के बदले लोगों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। वहीं इंदौर – ऊधमपुर साप्ताहिक ट्रेन 5 जुलाई से चलेगी। इसका जाखल में भी स्टॉपेज है। ये ट्रेन चलने से मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर तक के लोगों को होगा फायदा।
जैसे ही सोमवार सुबह स्पेशल ट्रेन में फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के लिए -04624 फिरोजपुर-छिंदवाडा पातालकोट स्पेशल ट्रेन जाखल रेलवे स्टेशन पर पहुंची दैनिक यात्रियों ने खुशी जाहिर की। यात्रियों ने इन ट्रेनों के चलाने बारे रेल मंत्री पियुष गोयल सहित दिल्ली मण्डल के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं राष्ट्रीय समाचार पत्र के माध्यम से मांग कर रहे दैनिक यात्रियों ने सच कहूँ का आभार जताया। क्योंकि 20 जून और 28 जून के अंक में न्यूज प्रकशित कर रेलवे मंत्रालय का ध्यान इस समस्या की और करवाया गया था।
फिरोजपुर-छिंदवाड़ा-फिरोजपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया। यानि अभी पातालकोट एक्सप्रेस के बदले लोगों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल डिब्बे में बैठने के लिए भी रिजर्वेशन कराना होगा। इस ट्रेन के परिचालन का समय एवं रूट पातलाकोट एक्सप्रेस से थोड़ा अलग रहेगा। यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन की जगह दिल्ली सफदरजंग से होकर गुजरेगी।
ट्रेन नंबर 04624 फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के लिए 5 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 4.10 बजे रवाना होगी जो जाखल सुबह 7:49 पर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसके पश्चात स्पेशल ट्रेन नंबर 04625 छिंदवाड़ा से प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7:06 पर जाखल से होते हुए सुबह 11.25 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
40 रेलवे स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज:
फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन का कुल 40 स्टेशन पर स्टापेज रहेगा। इसमें फिरोजपुर कैंट जंक्शन, फरीदकोट, कोट कपुरा जंक्शन, गंग्सर जीतू, भटिंडा जंक्शन, मौर, मनसा, बुढलाड़ा, बरता, जाखल जंक्शन, टोहाना, नरवाना जंक्शन, उचाना, जींद जंक्शन, रोहतक जंक्शन, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर जंक्शन, डबरा, झांसी जंक्शन, ललितपुर, बीना जंक्शन, गंज बसोडा, विदिशा, भोपाल जंक्शन, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन, घोराडोंगरी, बैतुल, आमला, बोरदई, नवेगांव, जुन्नारदेव, परासिया, छिंदवाड़ा शामिल है।
ट्रेन नंबर 09241 और 09242 इंदौर-उधमपुर ट्रेन पांच जुलाई को इंदौर से उधमपुर के लिए रात साढ़े 11 बजे चली। यह ट्रेन देवास, उ’जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, शकूर बस्ती, रोहतक, जींद रेलवे जंक्शन पर रूकने के बाद अगले दिन मंगलवार को दोपहर दो बजे जाखल रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी। जाखल रेलवे जंक्शन पर यह ट्रेन चार मिनट का ठहराव करेगी।
इसके बाद धूरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट छावनी होते हुए जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन से उधमपुर जंक्शन पर मंगलवार रात को 10 बज कर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में यह ट्रेन बुधवार को सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर चलेगी। वापसी में इन्हीं रेलवे स्टेशनों से होते हुए वीरवार रात को इंदौर पहुंचेगी।
ट्रेनों के चलने का समय
जाखल से बठिंडा रेल मार्ग पर पंजाब मेल सुबह 12:55 पर पहुंचती है वही बठिंडा के लिए 1:05 पर रवाना होती है, शाम को अवध आसाम एक्सप्रेस 7:22 पर पहुंचती है 7:27 पर बठिंडा के लिए रवाना। इसी प्रकार पंजाब मेल सुबह 1:24 पर जाखल पहुंचेगी जो से दिल्ली के लिए 1:26 पर रवाना होगी, अवध आसाम एक्सप्रेस जाखल में 3:24 पर पहुंचेगी और 3:26 पर दिल्ली के लिए चलेगी। उसके बाद दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04432 जाखल सुबह 4:32 पर चलकर पुरानी दिल्ली 9:45 पहुंचेगी।
इंदौर (मध्य प्रदेश) से उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल को लेकर अभी तक आॅफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है। रेलवे की टिकट बुकिंग साइट पर ट्रेन के चलने की जानकारी उपलब्ध हो रही है। स्पेशल ट्रेन में फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के लिए -04624 फिरोजपुर-छिंदवाडा पातालकोट स्पेशल 5 जुलाई, 04623 छिंदवाडा-फिरोजपुर पातालकोट स्पेशल 7 जुलाई के लिए ट्रेन शुरू हुई है। अभी सिस्टम अपडेट नहीं हुआ है संभवत: देर रात या फिर मंगलवार को अपडेट हो जाएगा।
प्रीतम नुनिवाल, जाखल रेलवे जंक्शन के स्टेशन के यातायात निरीक्षक
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।