रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयूू) एक छात्रनेता ने खून से लिखा पत्र देकर 20 जुलाई से ईवन सेमेस्टर की परीक्षाओं में आॅनलाइन परीक्षा देने का विकल्प मांगा। पत्र की प्रति हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री को भेजा गया है। आज छात्र नेता दीपक धनखड़ के नेतृत्व में रोहतक के कॉलेजों के छात्र नेता नगराधीश ज्योति मित्तल से मिले और पत्र सौंपा। इस अवसर पर धनखड़ ने कहा कि एमडीयू ने 20 जुलाई से ईवन सेमेस्टर की आॅफलाइन मोड में परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है।
अभी तक सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि लेकिन चिंता की बात यह है कि अभी तक सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण नहीं हुआ और दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल पीजी लेना पड़ेगा जिससे हजारों विद्यार्थियों की भीड़ एक साथ इकठ्ठी होने की आशंका है। उन्होंने इससे बचने के लिए आॅनलाइन परीक्षा देने का विकल्प मांगा है। इस अवसर पर नेकीराम कॉलेज के पूर्व प्रधान कृष्ण दलाल ने कहा कि प्रदेश के कुछ अन्य विश्वविद्यालयों ने भी विद्यार्थियों को आॅनलाइन परीक्षा देना का विकल्प दिया है लेकिन एमडीयू प्रशासन ने नहीं दिया। दलाल ने कहा जो विधार्थी आॅफलाइन परीक्षा देंगे उनका परीक्षा से पहले टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।