नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। एलियंस को लेकर आए दिन नई-नई जानकारियां, दावे और खबरें सामने आ रही है। अब ब्रिटिश इजराइल जादूगर, टीवी पसैनेलिटी यूरी जेलर ने दावा किया कि पिछले 50 सालों से एलियन्स के साथ सम्पर्क में हैं। गौरतलब है कि एलियंस के बारे में हमारे धर्मों के पवित्र ग्रन्थों में हजारों साल पहले लिखा हुआ है कि पृथ्वी के अलावा भी सैकड़ों अन्य ग्रहों पर जीवन है, जिसका उल्लेख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने सत्संगों में अनेक बार किया है।
यह भी देखे – डॉ. एमएसजी ने भी बनाई हैं एलियंस पर फिल्म
नासा बेस बुलाया गया था यूरी को
आपको बता दें कि वर्ष 1974 में यूरी को नासा में बुलाया गया था। दरअसल अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारी यूरी की माइंड कंट्रोल ताकतों से प्रभावित हुए थे। इसके बाद ही उन्हें मैरीलेंड के नासा बेस बुलाया गया था। यूरी ने कहा कि उन्होंने वहां जो देखा, उन्हें विश्वास हो गया कि एलियन्स होते हैं।
यह भी पढ़े – पृथ्वी पर एलियंस ने दी थी दस्तक!
हम एलियन्स के सम्पर्क में हैं
यूरी ने कहा कि मुझे वहां मौजूद एक इंजीनियर वर्नहर वॉन ब्रॉन ने एक मेटल का टुकड़ा निकाल कर दिखाया था। मैंने उसे टच किया था और मुझे अहसास हुआ कि ये हमारी धरती का नहीं लग रहा है। मैं काफी हैरान था और मैंने वॉन से इस बारे में सवाल किया था। इस पर इंजीनियर ने कहा था कि ये टुकड़ा हमारे ग्रह का नहीं है। दरअसल ये उस यूएफओ का टुकड़ा है, जो हमारी धरती पर क्रैश हो गया था। उन्होंने आगे कहा कि हम एलियन्स के संपर्क में है और ऐसा आज से नहीं बल्कि पिछले लगभग 5 दशकों से हम उनके कॉन्टेक्ट में है।
यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस धरती पर कर सकते हैं तबाही, वैज्ञानिक लोएब ने किया खुलासा
अमेरिकी सेना से भी कई गुणा तेज हैं एलियंस
आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्टÑपति ओबामा ने कहा था कि इन उड़नतश्तरियों या यूएफओ का पैटर्न समझना आसान नहीं है और उनकी गतिशीलता भी अमेरिकी मिलिट्री से कहीं ज्यादा है।
कौन है यूरी जेलर
आपको बता दें कि यूरी जेलर ने जादूगर के तौर पर काफी लोकप्रियता हासिल की है। वे एक दौर में अपनी लाइव टीवी परफॉमेंस के दौरान चम्मचों को मोड़ दिया करते थे। उनका यह कार्यक्रम चार दशकों तक चला था।
यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।