बगहा (एजेंसी)। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में गंडक नदी में बुधवार को हुई एक नौका दुर्घटना में 9 लोग डूब गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगहा नगर के कैलाश नगर और नरेना पुर मोहल्ले के नौ ग्रामीण खेती करने और पशु चारा लाने के लिए प्रतिदिन की तरह एक छोटी नौका में सवार होकर गंडक नदी के कैलाश नगर घाट से उस पार गंडक दियारा की ओर जा रहे थे। नाव खुलते ही कुछ दूर आगे जाकर पुराने पुल के पिलर से टकरा कर पलट गई। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे को देखते ही कैलाश नगर घाट के किनारे खड़े लोगों और स्थानीय गोताखोरों ने नौका के सहारे बीच नदी में पहुंच कर गंडक के बहाव में डूबते सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया जबकि नौका पर सवार रामजतन पासवान और उनकी पत्नी हंसराजी देवी अब भी लापता हैं।
पति-पत्नी की खोज में स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण लगे
सूत्रों ने बताया कि लापता पति-पत्नी की खोज में स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण लगे हुए हैं लेकिन गंडक की तेज बहाव से खोजबीन में काफी बाधा आ रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। लापता दंपति की खोज के लिए सरकारी स्तर पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।