पंजाब में जीते तो देंगे 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली : केजरीवाल

kejriwal

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अगले साल हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो घरेलु उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने 24 घंटे अबाधित बिजली आपूर्ति का भी वायदा किया। उन्होंने कहा कि यदि 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई तो उपभोक्ताओं से सामान्य दर पर बिल वसूला जाएगा। प्रेस वार्ता में केजरीवाल के साथ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष व सांसद भगवंत मान, पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा व विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा आदि मौजूद थे।

कैप्टन पर साधा निशाना

केजरीवाल ने दावा किया कि वह पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह कोरे वायदे नहीं कर रहे, पहली कलम से वह यह वायदे पूरे करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही हे पर पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। 24 घंटे अबाधित बिजली आपूर्ति के बारे में हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि दो से तीन साल का समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी ढाई साल लगे थे क्योंकि 24 घंटे अबाधित बिजली आपूर्ति के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारना होगा।

पंजाब में बिजली दरें देश में सबसे ज्यादा

उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली दरें देश में सबसे ज्यादा हैं और ऐसा निजी बिजली संयंत्रों व सत्ताधारियों के बीच मिलीभगत के कारण है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में ‘माफिया राज’ चल रहा है और रेत माफिया, खदान माफिया, नशा माफिया, शराब माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया आदि जैसे कई गठजोड़ इनमें शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।