कुआलालम्पुर (एजेंसी)। भारत की मेजबानी में 20 जनवरी से छह फरवरी 2022 तक होने वाले महिला एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स का ड्रा घोषित कर दिया गया है जिसमें 28 टीमें मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करेंगी। इन 28 टीमों को ग्रुप ए से डी तक चार-चार टीमों और ग्रुप ई से एच तक तीन-तीन टीमों के आठ ग्रुपों में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीम को महिला एशिया कप इंडिया 2022 में जगह मिलेगी। क्वालीफायर्स 13 से 25 सितम्बर 2021 तक खेले जाएंगे।
ये आठ टीमें उन चार टीमों के साथ जुड़ेंगी जो पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। क्वालीफाई करने वाली टीमों में गत चैंपियन जापान, 2018 का उपविजेता आॅस्ट्रेलिया, तीसरे स्थान पर रहा चीन और मेजबान भारत शामिल हैं। एशिया कप का 2022 का संस्करण फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए एशियाई क्वालिफिकेशन का आखिरी चरण होगा भारत टूर्नामेंट की 20 जनवरी से छह फरवरी 2022 तक मेजबानी करेगा।
महिला एशिया कप क्वालीफायर्स का ड्रा इस प्रकार है :
ग्रुप ए: चीनी ताइपे (मेजबान), बहरीन, तुर्कमेनिस्तान और लाओस।
ग्रुप बी : वियतनाम, तजिकिस्तान (मेजबान), मालदीव, अफगानिस्तान।
ग्रुप सी :डीपीआर कोरिया, सिंगापुर, इराक, इंडोनेशिया (मेजबान)।
ग्रुप डी : म्यांमार (मेजबान), संयुक्त अरब अमीरात, गुआम , लेबनान।
ग्रुप ई : कोरिया गणराज्य, उज्बेकिस्तान (मेजबान), मंगोलिया।
ग्रुप एफ : फिलीपींस, हांगकांग, नेपाल (मेजबान)।
ग्रुप जी : जॉर्डन, ईरान, बांग्लादेश (मेजबान)।
ग्रुप एच : थाईलैंड, फलस्तीन, मलेशिया।
ग्रुप एच के मेजबान की घोषणा बाद में की जायेगी।