संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस के चलते हर तरफ रक्त की भारी किल्लत है। इसी किल्लत के चलते बहुत से मरीजों को खून की कमी को पूर्ति करने के लिए विकराल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दिन हो या रात हर समय इन्सानियत की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। डेरा सच्चा सौदा सिरसा की इकाई संगरिया की रक्तदान समिति के जिम्मेवार निंदी सोनी इन्सां ने बताया कि हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज श्योकरण निवासी लिखमीसर जिनको इलाज के दौरान खून की आवश्यकता होने पर मरीज के परिजनों ने संस्था से संपर्क किया।
सेवादार प्रगट सिंह इन्सां निवासी 79 एलएमपी ने हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में तुरंत पहुंच कर अपना खूनदान किया। खूनदानी सेवादार प्रगट सिंह इन्सां ने बताया कि उन्होंने 15वीं बार खूनदान किया और किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इसके लिए रहे हर समय तैयार हैं। मरीज के परिजनों ने डेरा प्रेमी और पूज्य गुरुजी का बारंबार धन्यवाद किया। इस सेवा में इंद्रजीत ज्यानी, गुरप्रीत इन्सां और सुनील इन्सां का विशेष सहयोग रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।