कौन से एंट्रेंस टेस्ट को करना होगा पास, क्या होगा सिलेब्स और साथ ही क्लीयर करने के टिप्स
भारत में हर साल लाखों बच्चे 12वीं की परीक्षा को पास करने के बाद एक अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं। हर बच्चे के माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा एक अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले, इसमें जो सबसे बड़ी समस्या आती है कि वे कौन से कॉलेज में एडमिशन लें और कैसे लें। इसके लिए उनको कौन से एंट्रेंस टेस्ट को पास करना होगा। उस एंट्रेंस टेस्ट का सिलेब्स क्या होगा और उसको क्लीयर कैसे किया जा सकता है क्योंकि एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने से बच्चे को अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले ही कैंपस प्लेसमेंट मिल जाती है और एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाती है ताकि वह अपने परिवार और अपने समाज का नाम रोशन करते है।
वहीं दूसरी तरफ यदि आप एक निम्न स्तर के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते हैं तो आपको नौकरी मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बड़ी कंपनियां एक अच्छे कॉलेज या अच्छी यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए बच्चे को ही प्राथमिकता देती है और आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि देश के सबसे अच्छे कॉलेज कौन-कौन से हैं और उन में कौन-कौन से कोर्स करवाए जाते है।
कैसे करें अच्छी यूनिवर्सिटी का चुनाव
बहुत सारी अच्छी वेबसाइट है जो भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बताती हैं और आप उन वेबसाइट पर जाकर यूनिवर्सिटी की रैंकिंग चेक कर सकते हैं और अपने कोर्स अनुसार उन यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं, ताकि अच्छी वेबसाइट www.nirfindia.com है जो आपको यूनिवर्सिटी की रैंकिंग और उनका स्कोर बताती है।
एडमिशन प्रोसेस कैसा होता है
हर यूनिवर्सिटी का अपना अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस होता है भारत की कई टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है जिसके बाद सभी बच्चों की मेरिट कटआॅफ तैयार होती है और जो बच्चे उसमें टॉप करते हैं उनका एडमिशन उस यूनिवर्सिटी में हो जाता है। भारत की कई ऐसी यूनिवर्सिटीज है जिसमें एडमिशन लेने के लिए आपकी 12वीं के मार्क्स के आधार पर कटआॅफ तैयार होती है इस प्रोसेस में जिन बच्चों के 12वीं क्लास में अच्छे मार्क्स होते हैं वह एडमिशन लेने में सफल हो जाते हैं।
एडमिशन से पहले प्लेसमेंट रिकॉर्ड जरूर चेक करें
आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाह रहे हैं उसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड जरूर चेक करें कि उस कॉलेज में कौन-कौन सी कंपनी प्लेसमेंट के लिए आई हैं और कितने बच्चों को सिलेक्ट किया है और हर साल कितनी कंपनियां आती हैं।
कॉलेज फैकल्टी की जांच करे: किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उसकी फैकल्टी के बारे में जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि एक अच्छी फैकल्टी ही आपके कैरियर को एक सही दिशा दिखा सकती हैं। अच्छी फैकल्टी से ही पढ़कर ग्रेजुएशन के बाद होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं।
कॉलेज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चेक करें
जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाह रहे हैं यदि आप उस कॉलेज की सही जानकारी लेना चाहते हैं तो उस कॉलेज का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जरुर चेक करें जैसे कि फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि को जिससे कि आपको कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके।
कॉलेज टूर जरूर करें
जिस कॉलेज में आप एडमिशन के बारे में सोच रहे हैं उस कॉलेज का खुद जाकर या वर्चुअल टूर जरूर करें ताकि आप उस कॉलेज के विद्यार्थियों से और अध्यापकों से बात कर सके और अपने डाउट को क्लीयर कर सकें।
स्कॉलरशिप संबंधी जानकारी लें
भारत में बहुत कम ऐसे कॉलेज है जिनमें स्कॉलरशिप की सुविधा है। आप पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें कि जिस कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं उसमें स्कॉलरशिप की सुविधा है या नहीं।
भारत की कुछ बेस्ट यूनिवर्सिटी
1. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहा है। इस विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रों के साथ साथ काफी विदेशी छात्र भी पढ़ते है, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भारत में सबसे अग्रणी विश्वविद्यालय है, और शिक्षण और अनुसंधान के लिए एक विश्व प्रसिद्ध केंद्र है। इसकी स्थापना 1969 में दिल्ली हुई थी।
एनएसीसी ने जेएनयू को 4 में से 3.9 ग्रेड दिया है, जेएनयू को 2017 में भारत के राष्ट्रपति से बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवार्ड भी मिला। जेएनयू को 2018 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में छठे स्थान पर और जबकी विश्वविद्यालयों मैं दूसरा स्थान मिला। जेएनयू का कई देशों के करीब 150 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ करार है। इसके तहत ये विश्वविद्यालय आपस में फैकल्टी, स्टूडेंट्स, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट और ज्वाइंट सेमीनार में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं।
2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
इस विश्वविद्यालय का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में तीसरा स्थान है तो हम कह सकते हैं कि यह भारत का तीसरा सबसे बेस्ट विश्वविद्यालय है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना महान राष्ट्रवादी नेता पंडित मदन मोहन मालवीय ने सन 1916 को की थी। इस सेंट्रल विश्वविद्यालय की स्थापना करने में मदन मोहन मालवीय का साथ डॉ एनी बेसेंट जैसी महान हस्तियों ने दिया था।
इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस 1,300 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। विश्वविद्यालय अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, स्पेशल कोर्स (पीजी), रिसर्च प्रोग्राम (ढँऊ) और वॠ/पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम आदि आॅफर करता है। ये विश्वविद्यालय 15 से ज्यादा स्ट्रीम में 300 से अधिक कोर्स और 100 से भी ज्यादा स्पेशलाइजेशन कोर्स आॅफर करता है।
3. दिल्ली विश्वविद्यालय
साल 1922 में स्थापित हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी का नाम सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में गिना जाता है और इसलिए हर साल लाखों की संख्या में बच्चे इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए अप्लाई करते है। डीयू के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट से जुड़े हुए विभिन्न कोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाती है और हर कोर्स के लिए अलग तरह से छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। कुछ पाठ्यक्रमों यानी कोर्सेज के लिए, प्रवेश परीक्षा के आधार पर डीयू में प्रवेश मिलता है।
4. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
इस विश्वविद्यालय का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में चौथा स्थान है। जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली में स्थित भारत का एक प्रमुख सार्वजनिक विश्?वविद्यालय है। इसे केंद्रीय विश्?वविद्यालय का स्तर हासिल है।
5. पंजाब विश्वविद्यालय
देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में एक विश्वविद्यालय है यह चंडीगढ़ में स्थित करीब 450 एकड़ में फैली है। डॉ. मनमोहन सिंह, सुषमा स्वराज, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आदित्य पुरी, दीपक शर्मा जैसे महान शख्स इसी यूनिवर्सिटी से पढ़े है। इस विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट से जुड़े हुए विभिन्न कोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाती है।
–सतविंद्र सिंह सिद्धु (एजुकेटर व रिंकी एजुकेशन प्लेटफार्म)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।