धक्का-मुक्की, बैरिकेड्स तोड़ने और एसएचओ का अंगूठा मरोड़ने का आरोप
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। बैरिकेड्स तोड़ने व पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार को 250 किसानों के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह मामला सेक्टर-9 थाना एसएचओ सुरेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है, क्योंकि यह बैरिकेड्स सेक्टर-9 थाना के एरिया में सिटी प्लाजा के सामने लगे हुए थे। एसएचओ का आरोप है कि धक्का-मुक्की के दौरान किसानों ने उसका अंगूठा मरोड़ दिया। इसके चलते उनके अंगूठे में सूजन भी आ गई है।
दरअसल, शहर के पंचायत भवन में सोमवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। मगर किसानों के विरोध के चलते इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था, जबकि इस बैठक में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने आना था। मगर मंत्री के आने की भनक लगते ही किसान सुबह ही विरोध के लिए भवन की तरफ कूच कर गए थे, ऐसे में उन्हें रोकने के लिए पुलिस की तरफ से बैरिकेट्स लगाए गए थे। इतना ही नहीं किसानों बैरिकेड्स को तोड़ने के बाद उन्हें कर्मचारियों से खींच कर दूसरी तरफ भी फैंक दिए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।