पिता-पुत्र के रिश्ते को लगाया कलंक : नशे के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की हत्या

murder-

पड़ोसी रंजीत पर भी उकसाने का आरोप, केस दर्ज

अजनाला (सच कहूँ न्यूज)। लोपोके थाने के अधीन पड़ते सारंगड़ा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने नशे के पैसे नहीं मिलने पर सोमवार दोपहर तेजधार हथियार से अपने ही पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपित की पहचान जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोप है कि रंजीत सिंह उर्फ राणा नाम का पड़ोसी अकसर जसविंदर को घर में झगड़ा करने के लिए उकसाया करता था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित फरार हैं।

लोपोके थाने की पुलिस ने कुलवंत कौर के बयान पर उनके पति सुखचैन सिंह की हत्या के आरोप में बेटे जसविंदर सिंह और पड़ोसी रंजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। लोपोके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल कौशल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।

नशे ने बर्बाद किया घर

कुलवंत कौर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहती है। गांव में पति के नाम पर कुछ जमीन है। बड़ा बेटा जसविंदर सिंह पिछले चार साल से नशे की लत का शिकार हो चुका है। वह अकसर घर से पैसे मांगता है। नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर बेटा अकसर घर में झगड़ा करता था। पड़ोस में रहने वाला रंजीत सिंह उर्फ राणा उसे भड़काता है कि वह अपने पिता से पैसे मांगे। कुछ समय पहले सुखचैन सिंह ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था।

जसविंदर सिंह जानता था कि घर में पैसे रखे हैं। वह अक्सर नशे के लिए पैसों की मांग करता था। लेकिन परिवार उसे पैसे नहीं दे रहा था। सोमवार की दोपहर आरोपित ने रंजीत के इशारे पर घर में पहुंच कर पैसों की मांग की और झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते उसने पिता सुखचैन सिंह पर तेजधार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।