327 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन, युवाओं-बुजुर्गों में दिखा उत्साह
-
ब्लॉक कल्याण नगर के साध-संगत ने वैक्सीनेशन करवाने आए सभी लाभार्थियों को पिलाया नींबू पानी
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शुक्रवार को शाह मस्ताना जी धाम में खैरपुर पीएचसी की ओर से ब्लॉक कल्याण नगर के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शाह मस्ताना जी धाम के आसपास स्थित विभिन्न कॉलोनियों के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ नागरिक अस्पताल के उप सिविल सर्जन डॉ. बुधराम, वार्ड पार्षद जश्न इन्सां, ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवार कमेटी सदस्यों और उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा तथा अरदास का शब्द बोलकर किया गया। कैंप में 327 से लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन को लेकर युवा व बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला और वैक्सीन के लिए महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग वार्ड बनाए गए। कैंप में खैरपुर पीएचसी से एएनएम अनिता, कमलेश, गीता, इंदिरा, फार्मासिस्ट आॅफिसर राजवीर, एलटी महेंद्र, डाटा एंट्री आॅपरेटर कुलबीर, आशा वर्कर स्वर्णजीत, परमजीत ने अपनी सेवाएं दी। कैंप के दौरान ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत की ओर से इम्यूनिटी बुस्ट के लिए सभी को नींबू पानी पिलाया गया। वहीं वार्ड पार्षद जश्न इन्सां ने कहा कि मानवता की भलाई के कार्यों में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहती है और वैक्सीनेशन करवाना भी मानवता पर एक बड़ा उपकार है, जिसके लिए डेरा अनुयायी बधाई के पात्र है।
‘वैक्सीन लगवाना हमारी हेल्थ के लिए जरूरी’
कैंप के दौरान वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाली खुशबू, जश्नदीप, प्रियंका ने कहा कि वैक्सीन लगवाने से कोई भी साइट इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाना हमारी हेल्थ के लिए जरूरी है, इसलिए देशहित में सभी पात्र लोगों को खुद भी वैक्सीन लगवानी चाहिए और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवार कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
जिलेभर में अब तक लग चुकी 2.92 लाख वैक्सीन
उप सिविल सर्जन डॉ. बुधराम ने कहा कि जिलेभर में अब तक 2 लाख 92 हजार से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। दोनों वैक्सीन सेफ है और इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। वहीं उन्होंने ब्लॉक कमेटी द्वारा कैंप के लिए किए गए बेहतरीन प्रबंधों की भी सराहना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।