टालिन (एजेंसी)। एस्टोनियाई संसद में प्रधानमंत्री काजा कलास के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) मतदान के बाद गिर गया। संसद की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि आज अपनी बैठक में, रिइगिकोगु (संसद) ने प्रधानमंत्री काजा कलास में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की, जिसे रिइगीकोगु के 30 सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया था।अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन नहीं मिला। रिइगिकोगु के 36 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया और 55 ने विरोध में मतदान किया। प्रस्ताव के पक्ष में कम से कम 51 मतों की आवश्यकता थी। एस्टोनियाई विपक्षी दलों ईकेआरई और इसामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा, कारोबारी माहौल और ग्रामीण विकास पर सरकार की नीतियों पर सुश्री कलास में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव में कोरोना वायरस महामारी के प्रति सरकार पर खराब प्रतिक्रिया का भी आरोप लगाया।
इससे पहले इस महीने की शुरूआत में, दोनों विपक्षी पार्टियां रक्षा मंत्री काल्ले लाने के खिलाफ अविश्वास मत पारित करने में विफल रहीं थीं। प्रस्ताव के पक्ष में 42 और विपक्ष में 57 मत पड़े थे।