बढ़ती बेरोजगारी और अपराध के लिए सरकार जिम्मेदार- हुड्डा

HOODA sachkahoon

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन सत्ता में बैठे हुए लोगों को सिर्फ अपनी सुरक्षा की चिंता है। उक्त वक्तव्य हुड्डा ने जारी एक प्रेस रिलीज में कहे।

हुड्डा ने कहा कि खुद सरकार के आंकड़े प्रदेश में बढ़ते अपराध की तस्दीक करते हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के बाद हरियाणा में आबादी के हिसाब से सबसे ज्यादा हत्याएं होती हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में रोज 3 से 4 हत्याएं, 5 से 6 रेप, 100 से ज्यादा लूट, चोरी, डकैती और फिरौती की वारदातें होती हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया कानून व्यवस्था की बदतर हालत के लिए जिम्मेदार है। बेरोजगार युवा हताशा और निराशा के चलते अपराध व नशे की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन सरकार के पास ना बेरोजगारी को रोकने का कोई रोडमैप है और ना ही अपराध को रोकने का।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।