नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के दैनिक मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामले घटकर 10 लाख से नीचे पहुंच गए हैं। इस बीच रविवार को 14 लाख 99 हजार 771 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 48 लाख 49 हजार 301 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 70,421 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गया। इस दौरान एक लाख 19 हजार 501 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 53 हजार एक कम होकर नौ लाख 73 हजार 158 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3921 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 74 हजार 305 हो गई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 167 बढ़कर 158617 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7504 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5639271 हो गयी है जबकि 2771 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 111104 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6478 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 123433 रह गयी है तथा 17856 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2593625 हो गयी है जबकि 206 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11181 हो गयी है।
कोरोना अपडेट:
नए केस आए: 70,421
ठीक हुए: 1.19 लाख
मौतें: 3,921
कुल संक्रमित: 2.95 करोड़
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरा, नए मामले महज 255
राजधानी में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आयी है और पिछले 24 घंटों में महज 255 नये मामले सामने आये हालांकि 23 मरीज जिंदगी की जंग हार गये। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,751 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें 72,496 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी और शेष 255 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यहां अब तक 2.02 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 लाख 31 हजार 139 हो गया वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,823 हो गयी है। इसी अवधि में 376 मरीज स्वस्थ हुए जिनको मिलाकर यहां अब तक 14 लाख 02 हजार 850 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 3466 सक्रिय मामले हैं और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 6782 है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 83,286 हितग्राहियों को कोविड-19 के वैक्सीन डोज दिये गये। इनमें 54,928 को पहली और 28,358 को दूसरी खुराक दी गयी। अब तक यहां 60 लाख 72 हजार 572 लोगों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं।
India reports 70,421 new #COVID19 cases (lowest in last 72 days), 1,19,501 patient discharges & 3921 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,95,10,410
Total discharges: 2,81,62,947
Death toll: 3,74,305
Active cases: 9,73,158Vaccination: 25,48,49,301 pic.twitter.com/e9hlLVsYPU
— ANI (@ANI) June 14, 2021
रेलवे ने 30 हजार टन से अधिक तरल चिकित्सा आॅक्सीजन का परिवहन किया
भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 30 हजार टन से अधिक तरल चिकित्सा आॅक्सीजन(एलएमओ) का परिवहन किया है। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक 421 आॅक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए 1734 टेंकरों में 30,182 टन एलएमओ का परिवहन किया गया है। अब तक महाराष्ट्र में 614 टन, उत्तर प्रदेश में 3797 टन, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5722 टन, हरियाणा में 2354 टन, राजस्थान में 98 टन, कर्नाटक में 3782 टन, उत्तराखंड में 320 टन , तमिलनाडु में 4941 टन, आंध्र प्रदेश में 3664 टन, पंजाब में 225 टन, केरल में 513 टन, तेलंगाना में 2972 टन, झारखंड में 38 टन और असम में 480 टन एलएमओ की आपूर्ति की गयी है। एलएमओ के परिवहन वाली महत्वपूर्ण मालगाड़ियों की औसत गति लंबी दूरी पर ज्यादातर मामलों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है। रेलवे की परिचालन टीमें इस चुनौतीपूर्ण समय में लगातार 24 घंटे काम कर रही हैं ताकि शीघ्र ही आॅक्सीजन को पहुंचाया जा सके। विभिन्न वर्गों में क्रू बदलने वाले स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव को घटाकर एक मिनट कर दिया गया है।
महामारी से बचने के लिए सामूहिक एवं एकजुट कार्रवाई जरूरी: पीएम
भारत ने कोविड-19 महामारी जैसी वैश्विक आपदाओं से दुनिया को बचाने के लिए वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र के आधार पर एकजुट एवं सामूहिक रूप से कदम उठाने तथा अधिनायकवाद, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, दुष्प्रचार एवं मिथ्या सूचनाओं तथा आर्थिक दमन के खतरों से मानवीय मूल्यों की रक्षा का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के कॉर्नवैल में आयोजित दो दिवसीय 47वें जी-7 शिखर सम्मेलन में वीडिया लिंक के माध्यम से भाग लिया। हाइब्रिड मॉड में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की। सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन शामिल हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।