विभाग के चक्कर काट कर उपभोक्ता हुआ परेशान
-
एसडीओ बोले : एक-दो दिन में कंपलेंट लेकर हैड ऑफिस भेज दिया जाएगा बिल
सच कहूँ/विकास सिंहमार, सफीदों। बिजली विभाग का एक अजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने नगर के एक उपभोक्ता को मात्र 86 रीडिंग का 69 लाख रूपए का बिल थमा दिया। जबकि उपभोक्ता की दुकान पिछले डेढ़ साल से पूरी तरह से बंद पड़ी है। इतना भारी भरकम बिल पाकर उपभोक्ता भी हैरान व परेशान है। उपभोक्ता अशोक मित्तल ने बताया कि उसकी पुरानी अनाज मंडी स्थित आढ़त की दुकान पिछले साल के लॉकडाउन से बंद पड़ी है। उसकी दुकान में बिजली का 40 साल पुराना कनैक्शन है।
अशोक ने बताया कि उन्हें 23 अप्रैल को इस कनैक्शन का 16 हजार रूपए का बिल प्राप्त हुआ है। उन्हें यह बिल ज्यादा लगा, क्योंकि दुकान बंद पड़ी थी। बंद पड़े मीटर का थोड़ा सा ही बिल आना चाहिए था। उन्होंने इस बिल ठीक करने के लिए बिजली कार्यालय में दरख्वास्त दी थी। विभाग ने इस दरख्वास्त पर बिल ठीक होना तो दूर उल्टा उन्हें 69 लाख 53 हजार 846 रुपये का बिल भेज दिया गया। इस बिल के हिसाब से केवल 86 रीडिंग ही प्रयोग में हुई है।
इसके अलावा बिल में यह भी शामिल है कि अगर बिल 14 जून तक समय पर नहीं भरा गया तो इसमें 201951 रूपए ओर जोड़ दिए जाएंगे। अशोक मित्तल ने बताया कि इतना भारी-भरकर बिल देखकर वे परेशान हैं और इतना बड़ा बिल किसी बड़े उद्योग का भी नहीं आता। अशोक से सरकार से मांग की कि इस बिल को ठीक किया जाए तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
वहीं इस बारे में जब सच कहूँ संवाददाता ने बिजली विभाग के एसडीओ संदीप कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि आज तो मैं बाहर हूँ, एक-दो दिन में उपभोक्ता का बिल मंगवाकर उससे कंप्लेट लिखवाकर इस बिल को हैड ऑफिस भेज दिया जाएगा, ताकि उसे दुरूस्त किया जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।