पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल ने दिये दो सलाहकारों पर हुए भारी खर्च की जांच के निर्देश

Tamilisai Soundararajan

पुड्डुचेरी (एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने दो सलाहकारों पर पिछले दो महीनों में हुए भारी खर्च की जांच करने के निर्देश दिए हैं। राज निवास द्वारा शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुंदरराजन ने शुक्रवार रात मुख्य सचिव अश्विनी कुमार को पत्र लिखकर इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी मानवाधिकार मंच के श्री रघुपति को सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिये जानकारी मिली है कि पिछले दो महीनों के दौरान उपराज्यपाल के दो सलाहकारों डॉ. सी. चंद्रमौली और डॉ. ए.पी. माहेश्वरी के वेतन, वाहन तथा फर्नीचर की मरम्मत और खरीद के लिए 24.05 लाख रुपये खर्च किए गए। सोशल मीडिया में इस खबर के प्रसारित होने पर डॉ. सुंदरराजन ने मुख्य सचिव को जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।