विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर यूथ वीरांगनाओं ने बच्चों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित

World Day Against Child Labour

बांटी स्टेशनरी व खाद्य सामग्री और बच्चों में करवाया ड्राइंग कंपीटिशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को यूथ वीरांगना संस्था ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जेजे कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए स्टेशनरी व खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अलावा बच्चों में ड्राइंग कंपीटिशन भी करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूथ वीरांगना संस्था की सदस्य सुजाता ने कहा कि हर साल 12 जून को पूरी दुनियां में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जिसकी शुरूआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी। उन्होंने कहा कि बालश्रम एक अभिशाप व मानवता पर कलंक है। जो बच्चों से उनका बचपन छीन लेता है और उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकलने देता। यूथ वीरांगनाओं ने कहा कि बाल मजदूरी को रोकना हर सभ्य समाज का कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश, राज्य व जिला को इस कुरीति से मुक्त करेंगे। इस अवसर पर सुजाता, आंशू, सुदेश, मनदीप, सविता, सुमन मौजूद रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।