हरियाणा के जिलों को मिला 1162 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन और शिलान्यास

  •  शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पानी, पुल, बिजली और सड़क सम्पर्क मजबूत करने पर जोर

सच कहूँ ब्यूरो चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पानी, पुल, बिजली और सड़क सम्पर्क मजबूत करने से संबंधित लगभग 1162 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का वीरवार को उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। सीएम खट्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 16 जिलों में 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और करीब 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास किए।

इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में कैबिनेट और राज्य मंत्री, सांसद, विधायक और जिला उपायुक्तों ने इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री ने एक साथ कर्इं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इससे पूर्व गत 21 मार्च को भी उन्होंने प्रदेश की जनता को 1411 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया था।

पंचकूला को ‘सेंटर आॅफ एक्सिलेंस’ के रूप में विकसित करने के लिए पंचकूला एकीकृत विकास योजना की घोषणा के महज दो दिन बाद ही उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देकर यह संदेश दिया है कि राज्य सरकार प्रदेश के समुचित और सारे क्षेत्रों का एक समान विकास करने की नीति पर चल रही है। आज की इन सौगातों से राज्य विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।