नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ट्विटर और केन्द्र सरकार के बीच नए नियमों को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। केन्द्र सरकार के सख्त रूप के बाद अब ट्विटर ने सरकार से पत्र लिखकर कहा कि नए आईटी नियमों के अनुसार, मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आपको बता दें कि बीते दिनों केन्द्र सरकार ने ट्विटर को आखिरी चेतावनी दी थी और नियम न मानने पर परिणाम भुगतने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने सरकार को खत लिखकर कहा कि नए नियमों से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी एक हफ्ते में सरकार को सौंप दी जाएगी। 5 जून को सरकार के अंतिम नोटिस के जवाब में ट्विटर ने कहा कि वह नए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए उचित प्रयास कर रहा है। लेकिन महामारी के प्रभाव के कारण ऐसा करने में असमर्थ रहा है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों सरकार के नोटिस में कहा था कि यह आखिरी चेतावनी है। अब भी नियमों का पालन नहीं हुआ तो आइटी कानून और अन्य दंडात्मक कानूनों के तहत ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्विटर का इंटरमीडियरी का दर्जा खत्म किया जा सकता है, जिससे ट्विटर को मिली हुई कई छूट समाप्त हो जाएगी। इससे ट्विटर के लिए भारत में संचालन मुश्किल हो सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।