बोले-किसानों की अनदेखी कर रही राज्य और केन्द्र सरकार
जींद (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता व किसानों को बार-बार उत्तेजित कर रही है। वे बुधवार को जिला कोर्ट में बीबीपुर के किसान दलबीर सिंह की जमानत याचिका पर पैरवी करने पहुंचे थे। किसान दलबीर सिंह को 29 मई शाम को पुलिस ने सोशल मीडिया पर दिए गए बयान के आधार पर राजद्रोह जैसे संगीन आरोपों सहित व फरवरी 2017 में प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी करने पर गिरफ्तार कर लिया था।
जिला कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे किसान यूनियन के भाइयों पर एक नाजायज और गलत मुकदमा दर्ज करके भाजपा-जजपा सरकार ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल रखा है। चार साल तीन महीने पहले के एक पुराने मुकदमे में भी डॉक्टर दलबीर बीबीपुर को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दो-दो मुकदमे में किसान यूनियन के नेता दलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। ये घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि जब-जब अन्याय होता है, उसका फैसला दो जगह होगा। एक जनता की अदालत में और दूसरा कानून की अदालत में। जनता की अदालत में जनता तो फैसला अवश्य करेगी।
किसान-मजदूरों पर जो जुल्म ये सरकार ढाह रही है, इसका न्याय हरियाणा व जींद की जनता करेगी, परंतु जनता की अदालत के साथ-साथ आज हमने कानून की अदालत के दरवाजे भी खटखटाए। अदालत में ये कहा कि ये दोनों मुकदमें नाजायज हैं और किसान यूनियन के हमारे साथी डॉक्टर दलबीर को फौरी तौर से जमानत मिलनी चाहिए। कोर्ट ने फैसला आरक्षित रखा है। इस अवसर पर ईश्वर नैन, भूपेंद्र बूरा, अंशुल सिंगला, नरेश भनवाला, रणबीर पहलवान, संदीप सांगवान, वीरेंद्र जागलान, रघबीर भारद्वाज, रणदीप सहारन आदि थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।