अमेरिका रिपोर्ट का दावा: वुहान की लैब से ही फैला कोरोना वायरस!

Wuhan Lab Staff

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पूरी दुनिया में कोविड-19 ने तबाही मचाई हुई है। इससे लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है और करोड़ों लोग इसकी चपेट में आए हैं। अधिकतर देशों का मानना है कि चीन ने इस वायरस को जन्म दिया है। इस बीच अमेरिका सरकार की नेशनल लैब द्वारा कोविड-19 उत्पत्ति पर जारी एक रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला है कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से ही लीक हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़े – चिंताजनक: वुहान लैब में एक हजार जानवरों के बदले गए जीन, इनमें बंदर व खरगोश भी

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सोमवार को इसके डॉक्यूमेंट्स से परिचित लोगों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ये स्टडी मई 2020 में कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबेरेटरी द्वारा तैयार की गई और ट्रम्प प्रशासन के आखिरी महीनों के दौरान महामारी की उत्पत्ति की जांच के दौरान विदेश विभाग द्वारा रेफर की गई थी। वहीं अमेरिका के नए राष्टÑपति जो बाइडेन ने अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वो कोरोना संक्रमण के जन्म को लेकर जो जांच कर रहे हैं, अब उसकी रफ्तार को तेजी से बढ़ाएं।

यह भी पढ़े – चीन की वुहान लैब में ही बना था कोरोना वायरस : शोध

चीन पर नहीं डाल सकते दबाव: डब्लूएचओ

WHO

वहीं डब्लूएचओ ने कहा कि वो चीन को मजबूर नहीं कर सकता कि चीन वायरस की उत्पत्ति को लेकर अधिक आंकड़े पेश करे। डब्लूएचओ ने कहा कि इसकी जांच निरंतर चलती जाएगी।

वुहान लैब से पैदा हुआ वायरस!

इससे पहले, दुनियाभर के कई वैज्ञानिक और लेखकों ने दावा किया है कि कोरोनावायरस असल में चीन के वुहान में स्थित ‘वुहान इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी’ में तैयार किया गया है। विज्ञान संबंधी मामलों पर लिखने वाले जाने-माने ब्रिटिश लेखक एवं संपादक निकोलस वेड ने कहा कि लैब के रिसर्चर्स कोरोनावायरस से मानव कोशिकाओं और मानवकृत चूहों को संक्रमित करने के लिए प्रयोग कर रहे थे। इस तरह के प्रयोग के चलते ही कोविड-19 जैसा वायरस पैदा हुआ।

क्या है पूरा मामला

इस रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रियेसस ने कहा कि चीन ने वुहान शहर की यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के डेटा को रोक दिया था, जहां माना जाता है कि कोरोना वायरस नवंबर 2019 में प्रसारित होना शुरू हुआ था। अमेरिका और 13 अन्य राष्ट्र ने संयुक्त रूप से डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके आने में देर हो गई और इसमें पूरा डेटा और नमूने शामिल करने में विफल रहे। इस हफ्ते की शुरूआत में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफिया समुदाय को नए कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने के प्रयासों को दोगुना करने और 90 दिनों के भीतर अपने निष्कर्षों की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।