टोहाना में तीसरे दिन किसानों का धरना समाप्त
-
प्रशासन ने ली राहत की सांस, किसानों ने खाली किया सदर थाना
सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल,टोहाना। पूरे प्रदेश में चर्चित हुआ टोहाना मामले में चल रहा धरना तीसरे दिन समाप्त हो गया। फतेहाबाद जिले के टोहाना में यह धरना सदर थाने में 3 दिन से चल रहा था। सोमवार शाम को राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो टोहाना मामले में हमारी मांगे थी वो सब पूरी हो गई है और अब टोहाना का धरना समाप्त कर रहे हैं। वही किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी असली लड़ाई कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में है और यहां हरियाणा सरकार तो बेवजह उनसे उलझ रही थी।
वहीं टिकैत ने सभी किसानों का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य सभी किसान नेता समेत भारी संख्या में किसान मौजूद थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोहाना में विधायक के निवास का घेराव करने जा रहे किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसमें विकास सिंसर व रवि आजाद को जेल भेज दिया व इसके अलावा विधायक बबली मामले में गांव फतेहपुरी के किसान मक्खन सिंह को भी मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था।
इन्हीं तीनों किसानों की रिहाई वह इनके ऊपर दर्ज मामले रद्द करने की मांग को लेकर टोहाना क्षेत्र में पूरे प्रदेश से किसान टोहाना के सदर थाने में धरने पर बैठे हुए थे। वही आज सोमवार को तीसरे दिन भी सुबह से लेकर शाम तक किसान नेताओं में प्रशासन के बीच पूरा दिन बैठक चलती रही। जिसके बाद शाम को मामला सुलझ गया। इसी के चलते सोमवार शाम को सभी किसानों ने सदर थाने को खाली कर दिया व वापस अपने घरों को लौट गए। वहीं इस मामले को लेकर प्रशासन व पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।