छापेमार दस्ते ने पनीर बेचने वाले व भुजिया बनाने की फैक्ट्री में मारी रेड
-
सब्जी मंडी में बेचे जा रहे पनीर के मापदंड नहीं मिले सही
-
भुजिया बनाने की फैक्ट्री में दिखा सफाई का अभाव
भिवानी(सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी में सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने ताबड़तोड़ छापमार करवाई की गई। इस दौरान सीएम फ्लाईंग ने पनीर व तेल की सैंपलिंग भी ली। कार्रवाई के दौरान टीम ने भुजिया की फैक्ट्री में सफाई पर अस्तुष्टता जाहिर की। सीएम फ्लाईंग को सूचना मिली कि भिवानी की सब्जी मंडी में पनीर बेचा जाता है, जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं है। फ्लाईंग ने फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को साथ लेकर छापेमार करवाई की। उसके बाद उन्होंने नागपाल भुजिया के नाम से फैक्ट्री पर भी छापेमार करवाई कफे सीएम फ्लाईंग के इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढांडा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंडी में एक व्यक्ति पनीर बेचने का कार्य करता है। उसे पहले भी कई बार पकड़ा गया है। उसके मापदंड सही नहीं है।
इस दौरान डॉक्टर की टीम भी साथ रही। ढांडा ने बताया की उसके बाद उन्होंने भुजिया की फैक्ट्री पर छापेमारी की, जिसके हालात काफी खराब दिखे। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में सफाई भी नही थी जिसकी वजह से बीमारी फैलने की भी आंशका बनी हुई है। वही फूड एवं सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ. अरविंद्रजीत ने बताया कि सीएम फ्लाईंग के साथ की गई छापेमारी कार्रवाई के दौरान उन्होंने सैंपल भी लिए है। उन्होंने बताया की बार-बार लोगो को मिलावट का सामान न बेचने के लिए हिदायत दी जाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।