संकट के दौर में स्वंय की परवाह किए बगैर दी सराहनीय सेवाएं: गोदारा
सच कहूँ/राजू, ओढां। कोरोना काल में सराहनीय सेवाएं देने पर मेडिकल प्रैक्टिसनरों (आरएमपी) के लिए नुहियांवाली पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजपाल वर्मा सहित गांव से काफी पै्रक्टिसनरों ने भाग लिया। सभी प्रैक्टिसनरों को विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित कर हौंसला अफजाई की गई। इस मौके पर स्कूल के निदेशक वकील गोदारा ने पैक्टिसनरों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना के भयानक दौर में स्वंय की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा के रूप में प्रशासन के साथ मिलकर अति सराहनीय सेवाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पैक्टिसनरों पर अधिक विश्वास करते हैं। इन सदस्यों ने न केवल लोगों को घर द्वार पर उपचार मुहैया करवाया अपितु उन्हें सैंपलिंग व वैक्सीन के लिए भी जागरूक किया। वहीं प्राचार्य सुरेन्द्र मदान ने भी अपने संबोधन में कहा कि गांव के पैक्टिसनरों ने संकट के दौर में सराहनीय योगदान निभाते हुए लोगों का न केवल हौंसला बढ़ाया अपितु उन्हें उनके घर द्वार पर कोरोना रोधी किट व उपचार भी मुहैया करवाया। इसके अलावा गांव को सैनिटाइज करने में भी भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजपाल वर्मा ने सभी सदस्यों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस दौर में उन्होंने जो सेवा की है वो अति सराहनीय है।
उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कोरोना के इस दौर में हर एक पै्रक्टिसनर उनकी सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जिला प्रशासन व विद्युत मंत्री के साथ जिला के पैक्टिसनरों की बैठक हुई थी। बैठक में सभी पैक्टिसनरों ने प्रशासन को आश्वस्त किया था कि वे हर तरीके से सहयोग करेंगे। वहीं पैक्टिसनर प्रेम मैहता, मदन लाल शर्मा, विनोद बारू पाल, नरेश दादरवाल ने भी अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी में सभी प्रैक्टिसनर मिलकर लोगों व प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर आरएमपी रामकुमार शर्मा, अजय सुथार, संदीप कूकणा, मोहन लाल बडजाती के अलावा स्कूल स्टाफ से कार्तिक बैनीवाल, सतपाल राठी, रोहताश सिहाग, विक्रम भाटी व कपिल बैनीवाल मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।