2677 और मरीज ज़िंदगी की जंग हारे, 1 लाख 14 हजार 460 नए मरीज मिले
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को देश में पिछले दो माह के सबसे कम कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के नए मामले 1 लाख 14 हजार 460 दर्ज किए गए हैं। इससे पूर्व, 7 अप्रैल को 1 लाख 15 हजार 736 नए केस मिले थे। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे की अवधि में 2677 और मरीज ज़िंदगी की जंग हार गए। वहीं संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 पहुंच गया है। देश में अभी तक 3 लाख 46 हजार 759 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
हालांकि राहत की बात ये रही कि नए रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए संक्रमितों से कहीं ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। अभी देश में 14 लाख 77 हजार 799 संक्रमित मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 89 हजार 232 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं, इसके साथ ही जानलेवा वायरस को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 33 लाख 53 हजार 539 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही यह कुल आंकड़ा 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार 417 पहुंच गया है। वहीं इस अवधि में 20 लाख 36 हजार 311 लोगों की कोरोना जांच हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।