‘आशियाना’ मुहिम से सतविन्द्र कौर का अपने घर का सपना हुआ साकार

Welfare Work

कोरोना काल में भी जरूरतमंद लोगों के अपने घर के सपने को साकार करने में लगे डेरा श्रद्धालु

  • ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने आशियाना मुहिम के तहत बनाकर दिया पूरा पक्का घर, अढ़ाई लाख आया खर्च

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। कोरोना के इस भयावह दौर में भी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चलाई जा रही ‘आशियाना’ मुहिम के तहत जरूरतमंद लोगों के अपने घर के सपने को साकार करने में लगी हुई हैं। अभी तक मुहिम के तहत डेरा श्रद्धालु देश के विभिन्न राज्यों में हजारों की संख्या में लोगों को नि:शुल्क मकान बनवाकर दे चुकी हैं। इसी के अंतर्गत ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने शाह सतनाम जी मार्ग स्थित परमार्थ कॉलोनी निवासी एक जरूरतमंद महिला को पूरा घर बनाकर दिया है। जिस पर साध-संगत का करीब अढ़ाई लाख रूपये खर्च हुआ है। साध-संगत के इस पुनित कार्य की समस्त मौहल्ला वासियों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। बता दें कि ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत आशियाना मुहिम के तहत 2017 से अब तक जरूरतमंद लोगों को 6 मकान बनाकर दे चुकी है और यह 7वां मकान है।

दरअसल परमार्थ कॉलोनी (बेरी वाले साइड) निवासी सतविन्द्र कौर के दो लड़के व दो लड़कियां है और उसके पति की काफी समय पूर्व मौत हो चुकी थी। वर्तमान में सतविन्द्र कौर किराये के मकान में रह रही थी। हालांकि उसके पास खुद का प्लाट तो था। लेकिन उसके आर्थिक हालात ऐसे नहीं थे जिससे वह प्लाट पर खुद का मकान खड़ा कर सकें। अप्रैल 2021 में सतविन्द्र कौर ने डेरा सच्चा सौदा के एडम ब्लॉक के माध्यम से ब्लॉक कल्याण नगर से मकान बनाकर देने की प्रार्थना की। तप्तपश्चात ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत व 45 मैम्बर बहनों ने सतविन्द्र कौर की सहायता करने का निर्णय लिया।

गत दिनों साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर मकान की नींव रखकर निर्माण कार्य शुरू किया। साध-संगत ने दो दिन में सतविन्द्र को पूरा पक्का घर बनाकर दिया गया। जिसमें एक लंबा हॉल कमरा, रसोई, लैट्रिन, बाथरूम शामिल है। मकान बनाने में 45 मैम्बर बहन इंदु इन्सां, मीनू इन्सां, आशा इन्सां व ब्लॉक कल्याण नगर के सभी जिम्मेवार ने पूरे तन मन धन से सेवा की। जबकि मकान बनाने में तन की सेवा कल्याण नगर, परमार्थ कॉलोनी, प्रीत नगर, सुखसागर व प्रीत सागर की साध संगत ने की।

सतविन्द्र कौर ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी व उनके गुरु फरिश्ता बनकर आए है। साध-संगत की बदौलत ही उसका अपने घर का सपना साकार हुआ है।

ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां, 15 मैम्बर प्रवीण इन्सां व यादविन्द्र इन्सां ने संयुक्त रूप से बताया कि ब्लॉक की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 135 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इन्ही कार्यो में से एक कार्य है आशियाना। जिसके तहत ब्लॉक की साध-संगत ने सतविन्द्र कौर को पूरा पक्का घर बनाकर दिया है। 2017 से अब यह ब्लॉक की साध-संगत की ओर से बनाया गया 7वां मकान है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।