अजमेर में 11 जुलाई से होने वाली सेना भर्ती के लिए 27 जून तक होगा पंजीयन

recruitment of army

अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान के आठ जिलों के लिए अजमेर के कायड़ में आगामी 11 जुलाई से होने वाली सेना भर्ती के लिए आॅनलाइन पंजीयन 27 जून तक कराया जा सकेगा। अजमेर में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल जॉयस के जोसफ ने बताया कि अभ्यर्थी पदों एवं उससे संबंधित योग्यता की जानकारी अधीकृत वेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी से प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों के लिए की जा रही है। पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ईमेल के जरिए भेजा जाएगा और नियत तिथि पर विश्राम स्थली में प्रवेश रात दो बजे से संभव हो सकेगा।

उसके बाद तीन बजे दौड़, परीक्षण, दस्तावेजों का सत्यापन, अभ्यर्थियों का मेडिकल आदि प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से दो अगस्त तक सेना भर्ती का आयोजन होगा, जो कि अजमेर जयपुर हाईवे स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित होगा। भर्ती के लिए अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में आने से पहले 48 घंटे पूर्व की कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट लानी आवश्यक होगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।