देश में 2,07,071 और मरीजों ने कोरोना को हराया, 1,32,364 नए केस मिले, 2713 और मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में एकाएक भारी कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,07,071 मरीजों ने जानलेवा वायरस को मात दी। वहीं इस अवधि में 1,32,364 नए केस दर्ज किए गए। हालांकि बुरी खबर ये रही कि इस दौरान 2713 मरीजों और जिदंगी की जंग हार गए। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 3,40,702 पहुंच गया।

वहीं अगर देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो ये कम होकर 16,35,993 पहुंच गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर भी 6.37 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक 2,85,74,350 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोविड-19 को मात देने वालों का आंकड़ा 2,65,97,655 पहुंच गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।