शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम

Shah-Satnam-Ji-Girls-School sachkahoon

आर्ट कंपटीशन में नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

  • बुलबुल यशिका खुंगर व गाइड कमलदीप कौर ने भारत स्काउट्स एंड गाइड द्वारा करवाई वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे प्रतियोगिता में लिया भाग

  • डीइओ संत कुमार बिश्नोई व स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने छात्राओं को दी शुभकामनाएं

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। भारत स्काउट्स एंड गाइड की ओर से वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर करवाए गए आर्ट कंपटीशन में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की दो स्काउट ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे नॉर्थरन रीजन में उच्च स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। स्काउट की शानदार उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं चीफ कमिश्नर स्काउट एंड गाइड संत कुमार बिश्नोई, स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां, उपप्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां व अन्य स्टॉफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जानकारी के मुताबिक गत दिनों शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की बुलबुल यशिका खुंगर व गाइड कमलदीप कौर ने भारत स्काउट्स एंड गाइड की ओर से वर्ल्ड एनवायरनमेंट-डे पर ऑनलाइन करवाए गए आर्ट कंपटीशन में भाग लेते हुए वेस्ट मटेरियल से घर की सजावट के लिए झूमर व कार्डबोर्ड से ज्योमेट्री बॉक्स बनाया। जिसने पूरे नॉर्थरन रीजन में उच्च स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।

इस अवसर पर शाह प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने स्काउट छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके विद्यालय के लिए प्रसन्नता का विषय है कि भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उनके स्कूल की छात्राओं ने परचम लहराया है। वहीं इस दौरान डीओसी ऊषा गुप्ता, मंजू सैनी, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल से गाइड मास्टर मंजू टोहाना, जसदीप इन्सां, फलोक मोनी ने भी छात्राओं को बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।