8 साल के बच्चे से साफ करवाया कोरोना मरीजों का टॉयलेट, पंचायत समिति अधिकारी सस्पैंड
मुंबई। कोरोना काल में हर रोज हैरान कर देने वाली खबरें आ रही हैं। अब एक ऐसी ही खबर है महाराष्ट्र के बुलढाणा से। यहां पर एक आठ साल के मासूम से कोविड केयर सेंटर का टॉयलेट साफ करवाया गया। बच्चे का ये वीडियो हाथों हाथ वायरल हो गया। वायरल वीडिया के बाद उससे ये काम करवाने वाले ग्राम पंचायत समिति सदस्य को सस्पेंड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर देख जा रहे वीडियो में ये छोटा बच्चा टॉयलेट साफ करता दिख रहा है। वहीं मराठी भाषा में उसे एक आदमी ऐसा करने के लिए कह रहा है। जांच में सामने आया कि ये वीडियो मरोड, गाँव, जिला बुलढाणा (महाराष्ट्र) का है।
दरअसल गाँव के जिला परिषद स्कूल को वर्तमान में प्रशासन द्वारा आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर कोरोना मरीजों को रखा गया है। इस सेंटर पर अधिकारियों की सूचना मिलते ही गाँव समिति में हड़कंप मच गया। कोई भी टॉयलेट की सफाई करने का राजी नहीं हुआ। ऐसे में नंबरों के चक्कर में पंचायत समिति के एक अधिकारी ने 8 साल के मासूम को धमकाकर बदहाल टायलेट को साफ करवाया। जब बच्चे से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसे लकड़ी से मारने की धमकी देकर ये काम करवाया गया है। उसने आगे बताया कि उसे इस काम के 50 रुपये दिए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद फजीहत से बचने के लिए आलाधिकारियों ने तुरंत पंचायत समिति के इस सदस्य को सस्पैंड कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।