नशे खिलाफ अभियान: एक गाड़ी, बाइक व एक ट्रैक्टर बरामद (Arrested)
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों व डोडा पोस्त सहित दो लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद कई अन्य आरोपितों को भी नामजद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने इस कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाली गाड़ी, एक ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
गुरचरण सिंह को काबू करके उसके पास से 1050 नशीली गोलियां की बरामद
थाना सदर में एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी जसवीर सिंह पन्नू व थाना प्रभारी जतिंद्र सिंह ने बताया कि बीते दिन गश्त के दौरान एक सूचना के आधार पर गांव मूठियांवाली के निकट नाकाबंदी की गई। इस दौरान गांव मुठियांवाली निवासी गुरचरण सिंह को काबू करके उसके पास से 1050 नशीली गोलियां बरामद की। आरोपित से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गांव पतरेवाला निवासी रविंद्र कुमार से गोलियां बेचने के लिए ली थी। जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को नामजद किया और उसे एक जून को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक लाख 77 हजार रुपए की ड्रग मनी, 20 हजार 400 नशीली गोलियां व 21 किलो डोडा पोस्त बरामद की।
ट्रांसपोर्ट का करते थे काम
- आरोपित को पेश करके दो दिन का रिमांड हासिल किया गया।
- जिसमें पूछताछ के दौरान उससे 93 हजार 900 ओर गोलियां व 30 किलो डोडा पोस्त बरामद की।
- आरोपितों ने बताया कि वह राजस्थान से नशीली गोलियां लेकर आते थे और वह ट्रांसपोर्ट का कार्य करते थे
- फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के बताने पर कुछ ओर लोगों को नामजद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।