सामग्री : प्याज और टमाटर का पेस्ट 1-1 बड़ा चम्मच, अदरक और लहसुन का पेस्ट 1-1 छोटा चम्मच, चिली सॉस, सोया सॉस और सिरका स्वादानुसार, कॉर्न फ्लोर 1 बड़ा चम्मच, गाजर 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई, तेल 2 बड़े चम्मच।
पकौड़ों के लिए : गाजर 1 कप किसी हुई, पनीर 1 कप मसला हुआ, नमक स्वादानुसार, हरी मिर्च 1 छोटा चम्मच कटी हुई, मैदा 1/2 कप, तेल तलने के लिए।
- विधि : -कड़ाही में तेल गर्म कर लें।
पकौड़े की सामग्री को एक बोल में डालकर पानी समेत फेंट लें और इसके पकौड़े बनाकर तल लें। - ग्रेवी बनाने के लिए पैन में दो बड़े चम्मच तेल गर्म करें। इसमें बारीक कटे प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें। टमाटर का पेस्ट डालकर थोड़ा और भूनें जब -तक टमाटर साफ्ट न हो जाए। आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं।
- कॉर्न फ्लोर को आधा कप पानी में घोलकर ग्रेवी में डालें और गाढ़ा होने तक ग्रेवी पकाएं। ग्रेवी की बची हुई सामग्री मिलाएं और आंच से उतार लें। तैयार ग्रेवी में मंचूरियन पकौड़े डालकर परोसें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।