नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 26 पैसे तक और डीजल की कीमत 24 पैसे तक बढ़ी। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.49 रुपये और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
17 दिन बढ़ाये गये दाम
गत 04 मई से अब तक 17 दिन इनके दाम बढ़ाये गये हैं जबकि शेष 12 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.09 रुपये तथा डीजल 4.65 रुपये महंगा हो चुका है। मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 25-25 पैसे महंगा होकर क्रमश: 100.72 रुपये और 94.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में इसकी कीमत 23 पैसे बढ़कर 95.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल मुंबई में 24 पैसे, चेन्नई में 22 पैसे और कोलकाता में 23 पैसे महंगा हुआ और एक लीटर डीजल की कीमत मुंबई में 92.69 रुपये, चेन्नई में 90.12 रुपये और कोलकाता में 88.23 रुपये रही। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 94.49 85.38
मुंबई 100.72 92.69
चेन्नई 95.99 90.12
कोलकाता 94.50 88.23
हरियाणा
- अंबाला 91.83 85.50
- भिवानी 92.90 86.48
- चरखी दादरी 92.82 86.41
- फरीदाबाद 92.61 86.23
- फतेहाबाद 92.81 86.40
- गुरुग्राम 92.33 85.97
- हिसार 92.75 86.34
- झज्जर 92.51 86.14
- जीन्द 91.94 85.60
- कैथल 92.27 85.89
- करनाल 92.12 85.76
- कुरुक्षेत्र 92.00 85.66
- महेन्द्रगढ़ 92.21 85.86
- मेवात 92.68 86.30
- पलवल 92.49 86.11
- पंचकूला 92.11 85.77
- पानीपत 91.63 85.31
- रेवाड़ी 91.92 85.59
- रोहतक 92.35 85.97
- सरसा 93.60 87.13
- सोनीपत 91.99 85.64
- यमुनानगर 92.17 85.82
विमान ईंधन एक फीसदी सस्ता
विमान ईंधन की कीमतों में मंगलवार को एक प्रतिशत के करीब कटौती की गई है जिससे विमान सेवा कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 64,118.41 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले यह 64,770.53 रुपये प्रति किलोलीटर पर था। इस प्रकार यह 652.22 रुपये यानी 1.01 प्रतिशत सस्ता हुआ है। मई में इसकी कीमत दो बार बढ़ाई गई थी। गत 01 मई को इसके मूल्य में सात फीसदी और 16 मई को फिर पांच फीसदी की वृद्धि की गई थी। दो बार में दिल्ली में इसका दाम 6,965.25 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था। मुंबई में विमान ईंधन का मूल्य 745.53 रुपये कम होकर 62,271.49 रुपये, कोलकाता में 624.37 रुपये कम होकर 68,271.49 रुपये और चेन्नई में 658.67 रुपये घटकर 65,715.74 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया।