श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक माह से लागू ‘कोविड कर्फ्यू’ में आंशिक अनलॉक के कारण सोमवार से दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठानें फिर से खुल गयीं। घाटी में हालांकि सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और निजी कोचिंग केंद्र 15 जून तक बंद रहेंगे। इसके कारण शैक्षणिक संस्थानों में कक्षायें अभी स्थगित रहेंगी। इसके अलावा उत्तर कश्मीर के बारामूला से जम्मू के बनिहाल के बीच ट्रेन सेवायें भी नौ जून तक स्थगित रहेंगी। घाटी में सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, क्लब, जिम, स्पा और पेड पार्क भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इन इलाकों में सप्ताहांत और रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।
अधिकारियों की ओर से जारी अनलॉक दिशा-निर्देशों के अनुसार, घाटी में वैकल्पिक दिनों में दुकानें खुली रहेंगी, जबकि सार्वजनिक परिवहन को ऑरेंज श्रेणी के जिलों में 50 प्रतिशत सीट क्षमता पर चलने की अनुमति दी गई है और लाल श्रेणी के जिलों में तिपहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी। कश्मीर में पांच जिले – पुलवामा, अनंतनाग, बारामूला, कुपवाड़ा और बडगाम – लाल जिलों में बाहर हो गए हैं, जबकि बाकी पांच जिले – श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, शोपियां और कुलगाम – ऑरेंज श्रेणी के जिलों में दर्ज हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।