जेरुशलम। धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी पर संकट खड़ा होता दिखा रहा है। दरअसल राष्ट्रवादी कट्टरपंथी नेता नफ्ताली बेनेट ने संभावित नेतन्याहू विरोधी गठबंधन सरकार में शामिल होने की बात कही है।
बता दें कि नेतन्याहू विरोधी गठबंधन के लिए मंथन तेज हो गया है, क्योंकि गठबंधन की सरकार बनाने की सीमा बुधवार को खत्म हो जाएगी। इजरायल में दो साल में ही चार बार मतदान हुआ है, लेकिन हर बार अनिर्णायक रहा है। मार्च माह में हुए मतदान में लिकुड पार्टी को सर्वाधिक सीटें मिली थीं, लेकिन इसके बावजूद वो सरकार बनाने में नाकाम रही थी। तब से नेतन्याहू सत्ता पर काबिज हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।