मांगों को लेकर पिछले 70 दिनों से टावर पर चढ़ कर प्रदर्शन करे रहे हैं हरजीत व सुरेन्द्रपाल सिंह
-
अध्यापकों ने 3 जून को मोती महल के घेराव की दी चेतावनी
पटियाला (सच कहँंू/खुशवीर सिंह तूर)। लगातार 70 दिनों से टावर पर संघर्ष कर रहे दो बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों में से आज हरजीत मानसा की सेहत बिगड़ने कारण और कल रात हरजीत मानसा की मां को दौरा पड़ गया, जिस कारण उनकी मां की हालत काफी खराब हो गई है। अपनी, मजबूरियों को देखते हुए हरजीत मानसा को आज टावर से नीचे उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद आज बेरोजगार ईटीटी टैट पास यूनियन के जग्गा बोहा की ओर से टावर पर जाकर साथी हरजीत मानसा को टावर से नीचे उतारा गया। टावर पर बैठे सुरिन्दरपाल गुरदासपुर ने फैसला लिया है कि वह जब तक सरकार की तरफ से बेरोजगार अध्यापकों की जायज मांगें नहीं मानी जाती तब तक टावर पर बैठ कर संघर्ष करेगा।
बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापक यूनियन की राज्य समिति की ओर से फैसला लिया गया कि पंजाब सरकार के सदस्यों के साथ अनेकों बार मीटिंग होने के बाद बेरोजगार अध्यापकों की मांगें नहीं मानी गई, जिसके बाद अपने संघर्ष को तेज करने के लिए बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों की ओर से 3 जून को मोती महल का घेराव किया जाएगा। इस मौके सुरिन्दरपाल गुरदासपुर ने कहा कि घर-घर नौकरी के वायदे करने वाली सरकार आज बेरोजगार अध्यापकों की मांगें सुनने की बजाय बेरोजगार अध्यापकों की मांगों को अनदेखा कर रही है।
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपनी सत्ता के में इतने अहंकारी हो चुके हैं कि जिन लोगों ने उनको पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया है कि उन की आवाज भी नहीं सुन रहे वह भूल चुके हैं जो लोग उनको सत्ता में बिठा सकते हैं, वही लोग पंजाब में आने वाले समय में कैप्टन सरकार का सफाया भी कर देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।