बेअदबी मामला: अदालत के आदेशों को मामूली समझ रही पंजाब पुलिस की एसआईटी

Coarseness-case

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। बेअदबी घटनाओं की जांच में पंजाब पुलिस की भूमिका पर एक और प्रश्नचिन्ह लग गया है। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने माननीय अदालत के आदेशों का उल्लंघन किया है। एसआईटी ने न्यायिक हिरासत और कोरोना के कारण अस्पताल में दाखिल सुखजिन्द्र सिंह सन्नी और बलजीत सिंह को अदालत के आदेशों के बिना अस्पताल से लाकर रात भर थाना बाजाखाना में रखा। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ डेरा श्रद्धालुओं ने माननीय अदालत में अर्जी दायर की है, जिस पर अदालत ने सिट को 31 मई तक जवाब दायर करने के लिए कहा है। बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट विनोद मोंगा, बसंत सिंह सिद्धू और विवेक गुलबधर ने बातचीत दौरान सयुंक्त तौर पर बताया कि थाना बाजाखाना में दर्ज मुकदमा नंबर 128 में गिरफ्तार छह डेरा श्रद्धालुओं में शामिल निशान सिंह, सुखजिन्द्र सिंह सन्नी और बलजीत सिंह कोरोना पीड़ित

होने के कारण उन्हें माननीय अदालत ने फरीदकोट के ही गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कॉलेज में एक जून तक न्यायिक रिमांड के अंतर्गत इलाज के लिए भेजा था। इसी दौरान बीती रात सिट सुखजिन्दर सिंह सन्नी और बलजीत सिंह को अस्पताल से थाना बाजाखाना में लेकर आई। बचाव पक्ष के वकीलों ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्होंने आपत्ति जताई और शुक्रवार को माननीय अदालत में अर्जी दी जिस पर अदालत ने एसआईटी से 31 मई तक जवाब मांगा है। इसके अलावा मुकदमा नंबर 117 में पुलिस रिमांड पर चल रहे रणजीत सिंह और शक्ति सिंह को भी पुलिस रिमांड खत्म होने पर माननीय अदालत में पेश किया था जहां से उक्त दोनों को 10 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि एसआईटी द्वारा बेअदबी के मामले में 16 मई को डेरा श्रद्धालु शक्ति सिंह, सुखजिन्द्र सिंह सन्नी, प्रदीप सिंह, निशान सिंह, रणजीत सिंह और बलजीत सिंह को मुकदमा नंबर 128 के तहत गिरफ्तार किया था। इसी दौरान सुखजिन्द्र सिंह, निशान सिंह और बलजीत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें एक जून तक इलाज दौरान न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 24 मई को माननीय अदालत ने रणजीत सिंह, शक्ति सिंह और प्रदीप सिंह को भी न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था लेकिन बाजाखाना पुलिस ने उसी दिन मुकदमा नंबर 117 में रणजीत सिंह और शक्ति सिंह की अदालत के द्वारा गिरफ्तारी दी गई थी। शुक्रवार को माननीय अदालत ने रणजीत सिंह और शक्ति सिंह को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।