चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में म्यूकोर्मिकोसिस यानि ब्लैक फंगस के अब कुल 756 मामले सामने आये हैं जिनमें से 58 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 648 का इलाज चल रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी टीके के समुचित वितरण हेतु गठित तकनीकी समिति ने आज लगभग 515 मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन -बी के 975 इंजेक्शनों को मंजूरी दी। इसके अलावा 577 मरीजों का अन्य बीमारियों को लेकर भी विश्लेषण किया गया है जिनमें 442 पुरुष और 135 महिलाएं हैं। इनमें से लगभग 508 मरीज मधुमेह से भी पीड़ित पाए गए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार ब्लैक फंगस के मरीजों का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि इनमें से लगभग 86 प्रतिशत कोविड-19 से संक्रमित रहे हैं। इनमें 498 मरीज कोविड पाजिटिव पाए गए जबकि 79 मरीजों में कभी भी कोविड संक्रमित होने का कोई लक्षण नहीं पाया गया। इसके अलावा 462 मरीजों को स्टेरॉयड थेरेपी और 254 मरीजों को ऑक्सीजन थेरेपी दी गई है तथा 61 मरीजों को अन्य प्रतिरक्षा विकार थे। ब्लैक फंगस के सर्वाधिक 216 मामले अभी तक गुरूग्राम से सामने आए हैं। इसके बाद हिसार जिले में 179 और रोहतक में 145 मामले सामने आए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।