डेरा सच्चा सौदा अनुयायी किसी फरिश्ते से कम नहीं: डॉ. कमलजीत कौर

Welfare-work

सेवादारों ने कोरोना वॉरियर्स को वितरित की फ्रूट किट

Guru-ji

सचकहूँ/लाजपतराय
यमुनानगर। ब्लॉक केल के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने शुक्रवार को गांव काठवाला स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वॉरियर्स को 16 फू्रट कीट देकर निम्बू पानी पिलाया व सैल्यूट कर सम्मानित किया। उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स स्टाफ ने ग्रीन एस के सेवादारों का धन्यवाद किया और इस अवसर पर डेंटल सर्जन डॉ. कमलजीत कौर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. निर्मल कोशिक व डॉ. नीलम ने कहा कि ग्रीन एस विंग के समाज भलाई में किए जा रहे 135 कार्यों की जानकारी मिलने से अनुभव हुआ कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इस धरती पर किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं, जो आज कोरोना काल में भी हम कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा भेजी रूहानी चिटठी से पे्ररणा पाकर इम्यूनिटी किट देकर हमारा हौंसला बढ़ा रहे हैं, जो हमें बहुत ही अच्छा लगा।

जिससे हमें ओर बेहतर कार्य करने में मदद मिलेगी। जिससे उन्हें भी एक नई उर्जा का संचार मिलने का अनुभव हुआ। इस अवसर बलजीत इन्सां, रामनाथ इन्सां, मनोज इन्सां, विनेश इन्सां, सतपाल इन्सां, गुलशन इन्सां, रामकिशन इन्सां, महेन्द्र इन्सां, भगवान दास इन्सां, संदीप इन्सां, बहन पुष्पा इन्सां, रानी इन्सां, सलिन्द्रो इन्सां, रीटा इन्सां, मेवारानी इन्सां, रामरति इन्सां, बाला इन्सां, सुरेन्द्र कौर इन्सां, दीप्ती इन्सां, मोनिका इन्सां ने सेवाकार्यो में भाग लिया।

छत्तीसगढ़ : बिजूरी में डेरा श्रद्धालुओं ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

Welfare-work.jpg-1

बिजूरी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पाँचवीं शाही चिट्ठी में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों का कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक बिजूरी (छत्तीसगढ़) की साध-संगत ने पुलिस स्टेशन में टीआई सुमित कौशिक व स्टाफ, सरकारी अस्पताल में डॉ. प्रांजली जयसवाल, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. ए.के. त्रिपाठी व स्टाफ, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर और कोविड जांच केन्द्र में डॉक्टरों, नर्सों व स्टाफ सदस्य कोरोना योद्धाओं को फल-फ्रूट की टोकरियां भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सेल्यूट कर उनकी ड्यूटी के लिए आभार जताते हुए उत्साहवर्धन किया।

डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों द्वारा सम्मान से गद्गद् कोरोना योद्धाओं ने अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी से निभाने का भरोसा दिलाया। वहीं डेरा अनुयायियों ने कोरोना योद्धाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस सेवा कार्य में 45 मैंबर संतोष इन्सां, ब्लॉक भंगीदास घनश्याम इन्सां, 7 मैंबर जिम्मेवार दीपक इन्सां, विष्णु इन्सां, कौशल इन्सां, दियोनाथ इन्सां, ममता इन्सां, शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल बुदनी/होशंगाबाद से कुमारी निधि इन्सां, श्याम इन्सां, बुद्धसेन इन्सां आदि का सहयोग रहा।

ब्लॉक पंचकूला के सेवादार ने कोरोना वॉरियर्स को 100 फ्रूट की टोकरियां बांट कर किया सैल्यूट

Dera-sacha-Sauda

सच कहूँ/चरन सिंह
पंचकूला। अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ और पुलिस स्टाफ का जज्बा काबिले तारीफ है। डेरा सच्चा सौदा के जिला पंचकूला के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर चलते हुए कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक पंचकूला के मनीमाजरा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सदस्य भाई-बहनों ने कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई की और उनकी सेवा की भावना को सैल्यूट किया। बता दें कि मनीमाजरा के के सेवादारों ने सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों, पुलिस थाना, एंबुलेंस स्टाफ और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने वाले फल वितरित किए और नींबू पानी पिलाया। मनीमाजरा के सेवादारों ने 100 फ्रूट की टोकरी बांटी। इस मौके ग्रीन एस के मैंबर व ब्लॉक के जिम्मेवार मौजूद रहे।

डेरा अनुयायी जरूरतमंद परिवार के लिए बने ‘मसीहा’

Humanity

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। कारगिल युद्ध के दौरान भारत पाक सीमा पर सेना द्वारा बिछाई गई माइंस में अपने दोनों हाथ व नेत्र गवां चुके रामचंद्र के परिवार की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी आगे आए। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की केसरीसिंहपुर इकाई द्वारा जरूरतमंद परिवारों को हर माह राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ब्लॉक भंगीदास केवल इन्सां ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों के सामने पैदा हुए रोज-रोटी के संकट को दूर करने के लिए सेवादार सूखा राशन मुहैया करवा रहे हैं।

इसी कड़ी में जब उन्हें दौलतपुरा निवासी रामचंद्र शर्मा के परिवार की स्थिति के बारे में पता चला कि रामचंद्र पहले से ही दिव्यांग है और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है। जिसके चलते बच्चों के समक्ष रोटी का संकट पैदा हो गया है। सेवादारों ने बच्चों से संपर्क किया तो उनकी मांग के अनुसार उनके घर एक माह का राशन उपलब्ध करवाया। उन्होंने बताया कि सेवादार हर माह इस परिवार को राशन उपलब्ध करवाते रहेंगे। इसके अलावा भी अन्य सहयोग जरूरत के अनुसार करवाया जाएगा। इस दौरान देवेन्द्र इन्सां, रामचंद्र इन्सां, रणजीत इन्सां ने अपने तन-मन-धन से सहयोग किया।

कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने पहुंचे सेवादार

Dera-sacha-Sauda.jpg-2

सीकर (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक खंडेला की साध-संगत ने अपने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए कोरोना वॉरियर्स को फलाहार व कोविड बचाव किट भेंट की। सेवादारों ने वॉरियर्स का हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें निम्बू पानी भी पिलाया। सेवादारों में ब्लॉक भंगीदास गोपाल इन्सां, मातादीन इन्सां, भरत इन्सां, राजू इन्सां, सुरेश इन्सां, शिंभू इन्सां, नरेंद्र इन्सां, मोहन इन्सां, रूपचन्द इन्सां मौजूद रहे। इसी कड़ी में ब्लॉक श्रीमाधोपुर में शाह सतनाज जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की स्थानीय ईकाई के सेवादारों ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया। सेवादारों ने वारियरर्स को फल भेंट कर उनको सेल्यूट किया और निम्बू पानी पिलाया। सेवादारों में ब्लॉक भंगीदास मदन लाल, मुकेश इन्सां, नारायण इन्सां, सुरेश इन्सां, गिरधारी लाल इन्सां, भंगीदास मुकेश इन्सं, कान्हा राम इन्सां, रविन्द्र इन्सां, ग्यारसी लाल व राजेन्द्र इन्सां आदि सेवादार शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।