नई दिल्ली (एजेंसी)। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने चक्रवात ‘यास’ से हुए नुक्सान की समीक्षा बैठक की। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समीक्षा बैठक में करीब 30 मिनट की देरी से पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता ने चक्रवात से हुए नुक्सान से संबंधित कागजात सौंपे और इसके बाद उन्होंने कहा कि अन्य बैठक सूचीबद्ध है। इसके बाद ममता बनर्जी वहां से चली गई। उधर ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक के बाद मैं प्रधानमंत्री से कलाईकुंडा में मिलीं और तूफान के बाद पश्चिम बंगाल की स्थिति से उन्हें अवगत कराया।
PM had called meeting. We didn't know I had meeting in Digha. I went to Kalaikunda & gave PM report, asking for Rs 20,000 Cr- Rs 10,000 cr each for Digha Development & Sundarban Development. I told him you (state's officials) wanted to meet me. I took his permission & left: WB CM pic.twitter.com/06roJuKVNN
— ANI (@ANI) May 28, 2021
‘यास’ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित इलाकों में हुई क्षति का आकलन , प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण तथा स्थिति की समीक्षा करने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दौरे पर यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे। मोदी की हवाई अड्डे पर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और प्रताप सारंगी, मुख्य सचिव एस सी महापात्र, पुलिस महानिदेशक अभय तथा विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने अगुवानी की।
मोदी ने पहुंचने के तुरंत बाद ही उक्त गणमान्य लोगों के अलावा राज्य के अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने मोदी के समक्ष चक्रवात ‘यास’ प्रभावित क्षेत्रों में निकासी, राहत और बचाव अभियान की विस्तृत तस्वीर पेश की है। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक एक घंटे तक चलेगी जिसके बाद प्रधानमंत्री 26 मई को आए भीषण चक्रवाती तूफान यास से सबसे ज्यादा प्रभावित बालासोर और भद्रक जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। तूफान 26 मई को बालासोर तट के पास टकराया था।
पटनायक ने मोदी से चक्रवात से निपटने के लिए दीर्घकालिक समाधान की मांग की
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चक्रवात से निपटने के लिए राज्य के तटीय क्षेत्रों में एक स्थायी बुनियादी ढांचा शमन, तटीय तूफान संरक्षण योजना और एक आपदा प्रतिरोध शक्ति प्रणाली के लिए सहायता प्रदान करने की मांग की।
पटनायक ने यह मांग आज यहां प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनके पहुंचने पर हुई समीक्षा बैठक में की। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप जेना ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददताओं से कहा कि राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित इलाकों में बहाली के कार्य के लिए किसी तरह की विशेष सहायता की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चक्रवात पर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन देने से पहले आठ मिनट का वीडियो प्रेजेंटेशन दिया गया। जेना ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास ने कई गांवों को जलमग्न कर दिया है और मुख्यमंत्री ने चक्रवात को कम करने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान और तटीय तूफान सुरक्षा योजना की मांग की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।