नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सागर राणा की हत्या केस में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को रोहत करोर को गिरफ्तार किया है। इस केस में मुख्य आरोपी पहलवान सुशील कुमार समेत अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत का मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सागर की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से हमले के प्रभाव के परिणाम स्वरूप दिमाग में चोट लगने के कारण हुई थी। सभी चोटें प्रकृति में एंटीमॉर्टम है। इससे पहले फॉरेंसिक लैब ने अपनी रिपोर्ट में मोबाइल की उस वीडियो फुटे को सही ठहराया था जिसमें सुशील कुमार अपने साथियों के साथ सागर की पिटाई करते दिख रहे हैं।
Delhi Police has arrested Rohit Karor in the 23-year-old Sagar Rana's murder case at Chhatrasal Stadium.
Eight persons including wrestler Sushil Kumar have been arrested in this case till now.
— ANI (@ANI) May 28, 2021
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में सुशील कुमार को रविवार को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था। सुशील कुमार और उसके खास अजय सहरावत से सोमवार को क्राइम ब्रांच ने शकरपुर स्थित अपने दफ्तर में करीब छह घंटे पूछताछ की। पूछताछ कर पुलिस फरार नौ अन्य आरोपितों के बारे में पता लगा रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें दबोचा जा सके।
4 आरोपी को पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी है दिल्ली पुलिस
पुलिस इस मामले में सुशील कुमार, अजय बक्करवाला, प्रिंस, भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।