शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत रोजाना ब्लड बैंक में जाकर कर रही रक्तदान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच ब्लड बैंकों का कोष भरा रहे और मरीजों को खून की कमी न हो, इसे लेकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से देशभर में निरंतर रक्तदान करने में लगी हुई है। सरसा जिला में अन्य ब्लॉकों के साथ शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत भी रोजाना ब्लड बैंक में जाकर खूनदान कर रही है। बृहस्पतिवार को भी शाह सतनाम जी नगर से एक महिला सेवादार सहित पाँच श्रद्धालु शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान करने पहुंचे।
इनमें रामफल इन्सां, प्रेम कुमार, प्रमप्रीत इन्सां, धर्मपाल व बहन अंजली इन्सां का नाम शामिल है। ब्लड बैंक में रक्तदान करने पहुंचे रक्तदानियों ने कहा कि उन्हें इस महामारी के समय में रक्तदान करके अच्छा लग रहा है। ताकि हमारा खून किसी का जीवन बचा सकें। उन्होंने कहा कि रक्तदान सहित 135 मानवता भलाई कार्यो की प्रेरणा उन्हें पूज्य गुरु जी से मिली है। उन्होंने कहा कि वे हर तीन महीने के पश्चात रक्तदान जरूर करते है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रखेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।