फरीदाबाद : कोरोना से तीन और मौतें, 135 नए केस

Faridabad-deaths-from-Corona sachkahoon

320 ठीक होकर घर लौटे

ब्लैक फंगस के 47 मरीज उपचाराधीन, 7 सस्पेक्टेड

फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण अब दिनो-दिन कमजोर पड़ रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि पिछले चौबीस घण्टों के दौरान तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 135 संक्रमित मिले। वहीं 320 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98378 तक पहुंच गई है। वहीं 95697 मरीज ठीक हो चुके हैं।

फिलहाल 698 मरीज अस्तपाल में उपचाराधीन हैं वहीं 1284 मरीज होम आइसोलेशन पर है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 1982 पहुंच गई है। उधर ब्लैक फंगस की बात करे तो जिले के विभिन्न अस्पतालों में 47 मामले उजागर हुए है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं 7 मरीज सस्पेक्टेड है। इनमें ईएसआई अस्पताल में 8, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में 5, सर्वाेदय अस्पताल में 8, एशियन में 17, एसएसबी में 3, क्यूआरजी में एक, मेट्रो में 4, पार्क अस्पताल में एक मरीज उपचाराधीन हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।