जिले में संक्रमण के 547 नए केस मिले, 295 मरीज हुए स्वस्थ
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में बुधवार को तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 547 लोग कोरोना संक्रमित मिले जबकि 295 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से अब तक 370 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का रिकवरी रेट 87.77 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण से तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जिनमें नरेलखेड़ा निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति की लुधियाना के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
गांव मुसाबिवाला निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। डबवाली निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति की डबवाली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। गांव मोडी निवासी 60 वर्षीय महिला की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। सरसा निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। ऐलनाबाद निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सरसा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। गांव रुपावास निवासी 62 वर्षीय महिला की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जिला में बुधवार को 547 नए मामले सामने आए है। जिसमें सरसा शहर से 191, डबवाली से 25, ऐलनाबाद से 43, कालांवाली से 19, ओढां से 16, नाथुसरी चौपटा से 83, माधोसिंघाना से 46, रानियां से 48, चौटाला से 67 व बडागुढ़ा से 9 केस शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 358196 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 27480 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
जिला में 24121 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 949 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 2989 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में मिले मरीजों में से 1873 को घरों में आइसोलेट किया गया है। जबकि 272 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। इनमें से 103 कोरोना संक्रमितों का सरसा के नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि 169 मरीजों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।