झज्जर के खुड्डन गांव के पास घेराबंदी कर चार को दबोचा
-
गिरफ्तार युवकों से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। लॉकडाऊन के दौरान रात्रि में वाहनों की चैकिंग कर रही पुलिस की टीम पर कार सवार युवकों ने गाड़ी चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया। सजगता के चलते पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने गांव खड्डन के पास घेराबंदी कर कार सवार चारों युवकों को दबोच लिया। इनके कब्जे से पुलिस को एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
जानकारी अनुसार बीती देर रात झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने माछरौली के पास नाका लगा रखा था। उसी दौरान पुलिस को सामने से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने जब इशारे से इस कार को रूकवाने का प्रयास किया तो कार सवार युवकों ने कार को वापिस मोड़ कर वहां से भागने का प्रयास किया। मामले की सूचना उसी समय कंट्रोल रूम पर दी गई।
सूचना के बाद लोकल पुलिस, सीआईए टीम व दो पीसीआर मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर मौके से भागी कार को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस की मानें तो कार सवार युवकों ने गांव खुड्डन के पास पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मचारी वहां अपनी सजगता के चलते बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने कार की घेराबंदी कर कार सवार युवकों को मौके से पकड़ लिया। सभी चारों युवकों ने शराब पी रखी थी।
आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस पुलिस को मिले हैं। पुलिस की पकड़ में आए युवकों की पहचान सुमित उर्फ बबुआ, बूजेश उर्फ काला, नरेन्द्र उर्फ छोटू निवासी फर्रूखनगर जिला गुरूग्राम के बसुंडा व मंजीत उर्फ पोली निवासी फर्रूखनगर के ही गांव तिरपड़ी के रूप में हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।